छतरपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर गाली देने का मामला सामने आया था. इसका वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया. वहीं, अब धीरेंद्र शास्त्री को अपशब्द कहने वाले आरोपी मुस्लिम युवक आदिल हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर गलत जानकारी दी है.
दरअसल, हाल ही में ग्वालियर के पनिहार गांव निवासी आदिल खान ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपशब्द कहते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. आदिल हुसैन के फेसबुक, इंस्टग्राम सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को अपलोड किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने पनिहार थाने का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने बागेश्वर बाबा को ‘गालियां’ देने वाले मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बाबा बागेश्वर को अपशब्द बोलने वाले आरोपी युवक ने बताया था कि वह कैलिफोर्निया सिटी में रहता है और ऑक्सफोर्ड से पढ़ा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी द्वारा दी गई सारी जानकारी सफेद झूठ है. आरोपी आदिल ग्वालियर जिले के पनिहार गांव का मूल निवासी होने के बावजूद खुद की पहचान कैलिफोर्निया सिटी के रहने वाले शख्स के रूप में बताई थी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, आदिल हुसैन के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दी गई जानकारी फेंक और झूठी है. जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया अकाउंट पनिहार गांव से ऑपरेट हो रहा है. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर ली. आदिल के खिलाफ BNS की धारा 353(2) के तहत FIR दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है कि आदिल खान ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर खुद को अमेरिका के कैलिफोर्निया का नागरिक और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का पास आउट बताया. इसके बाद उसने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए वीडियो अपलोड किया. वीडियो अपलोड होते ही हिंदी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया. वहीं, अब जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved