img-fluid

जेल से आते ही Adil Durrani ने दी Rakhi को चेतावनी

August 22, 2023

आदिल खान का हाथ पकड़ कर घूमने वाली राखी सावंत ने कुछ ही महीनों में अपने पति को जेल भिजवा दिया। हालांकि, अब करीब 6 महीने बाद जेल से बाहर आए आदिल खान ने राखी सावंत पर निशाना साधा है।



आदिल खान ने पैपराजी के सामने अपना दुख जाहिर किया है। इस दौरान उन्होंने धमकी भी दी है कि वह जल्द ही राखी सावंत को बेनकाब कर देंगे। आदिल खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुए आदिल खान से जब राखी सावंत के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ सब कुछ गलत हुआ है। मैं राखी की तरह नहीं हूं, मैं जल्द ही अपनी तरफ से पूरा मामला बताऊंगा।’ घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी के आरोपों पर आदिल खान ने कहा कि ‘मेरे साथ बहुत गलत हुआ है, मैं जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और सब कुछ बताऊंगा।’

आदिल खान ने खुलासा किया कि इस पूरे मामले में राखी सावंत के साथ और भी कई लोग हैं। जब पैपराजी ने आदिल खान से पूछा, ‘क्या वह राखी सावंत से दोबारा मिलेंगे?’ उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अपनी पहली शादी की तरह राखी सावंत ने आदिल खान से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। हालाँकि, आदिल खान के जेल जाने के कुछ ही महीनों के भीतर राखी सावंत ने अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Tue Aug 22 , 2023
22 अगस्त 2023 1. छीलो तो छिलका नहीं, काटो तो गुठली नहीं। खाओ तो गूदा नहीं। उत्तर. …….बर्फ 2. हरी थी मन भरी थी, लाख मोती जड़ी थी। लाला जी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी। उत्ततर. ….भुट्टा 3. हम मां बेटी, तुम मां बेटी एक बाग में जाएं। तीन नींबू तोड़ कर साबुत-साबुत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved