देश मनोरंजन

राखी सावंत के आरोपों पर आदिल दुर्रानी को आया गुस्सा, बोले- ‘वो धोखेबाज-ढोंगी है…

नई दिल्‍ली (New Delhi)। आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani)और राखी सावंत (Rakhi Sawant)का झगड़ा वक्त के साथ और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। दोनों एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप (Blame)लगाते रहे हैं और इन गंभीर आरोपों के चलते दोनों ही सोशल मीडिया (social media)पर बने रहते हैं। राखी सावंत ने हाल ही में आरोप लगाया था कि सोमीखान से शादी करने के बावजूद आदिल उन्हें वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं। अब एक ताजा इंटरव्यू में आदिल खान दुर्रानी ने राखी सावंत के इस सवाल का जवाब दिया है।

राखी के सभी आरोप हैं झूठे

आदिल दुर्रानी ने TOI के साथ बातचीत में कहा, “वो स्क्रीनशॉट और मैसेज पुराने हैं, करीब एक साल पुराने या उससे भी ज्यादा।” राखी सावंत की कही बातों पर रिएक्शन देते हुए आदिल खान दुर्रानी ने कहा, “राखी सावंत खुद को हिंदू कहती हैं और फिर कभी-कभी मुसलमान बन जाती हैं।” आदिल ने कहा कि राखी सावंत के पास और कोई काम नहीं है इसलिए वो मुझ पर आरोप लगाती रहती हैं।

मैं अपनी पत्नी के साथ खुश हूं


राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने बताया कि वो हमेशा यही करती रही हैं। मुझे उन्हें वापस अपनी जिंदगी में पाने में कोई इंटरेस्ट नहीं है। मैं अपनी पत्नी के साथ जिंदगी में बहुत खुश हूं और मुझे उसे वापस पाने के लिए किसी को कॉल करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने मुझे जो भी मैसेज किए थे वो मैं पहले ही पब्लिक डोमेन में ला चुका हूं और आप उन्हें देख भी सकते हैं। मैंने आप लोगों को पहले भी बताया है कि बिना कॉन्ट्रोवर्सी के वो जिंदगी नहीं जी सकती।

उसकी रोजी रोटी मेरी वजह से चल रही

आदिल ने कहा- कभी मेरा नाम लेके कॉन्ट्रोवर्सी, कभी मुझे जेल भेज के कॉन्ट्रोवर्सी, वो मुझ पर निर्भर है। उसकी रोजी रोटी मुझसे चल रही है, सिर्फ मेरी इमेज खराब करके वो जिंदा है। जहां तक सोमी की बात है तो वो और मैं पति पत्नी हैं और हम दोनों एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े हैं। जो औरत पति-पत्नी के रिश्ते को नहीं समझती वो क्या ही करेगी जिंदगी में। यह मैं राखी सावंत के लिए कह रहा हूं।

Share:

Next Post

31 मार्च तक निपटा लें KYC का काम, शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जरूरी

Sun Mar 31 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड्स (mutual funds)से जुड़े निवेशकों (investors)के लिए कल यानी 31 मार्च का दिन काफी अहम (quite important)है। वैसे निवेशक जिनके नो योर कस्टमर (Know Your Customer) दस्तावेज ‘आधिकारिक तौर पर वैध दस्तावेज’ से मेल नहीं खाते हैं, उन्हें 31 मार्च, 2024 तक अपडेट करने की जरूरत है। […]