img-fluid

अड़ीबाज लाला ने थाने की हवालात में जमकर मचाया हंगामा

September 21, 2020


बहानेबाजी कर अस्पताल में होना चाहता था भर्ती, ताकि भाग सके
इंदौर।  खुद को डान समझने वाले बदमाश सलमान लाला ने कल विजयनगर थाने की हवालात में जमकर उत्पात मचाया। उसने यह नौटंकी इसलिए की, ताकि उसे पुलिस अस्पताल में भर्ती करवा दे और वहां से वह भाग निकले। हालांकि पुलिस ने उसकी नौटंकी को नजर अंदाज किया।  उसकी थाने में खातिरदारी भी हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गांजा व शराब की तस्करी में पकड़ाए छोटी खजरानी के शातिर बदमाश सलमान लाला पिता मोहम्मद निजाम, उसके भाई सिद्धू तथा साथी सोहेल ने विजय नगर थाने की हवालात में शोर मचाते हुए जमकर नाटक-नौटंकी की। कभी चक्कर आने व जी घबराने और उल्टियां होने की बात कहते हुए बहानेबाजी करते रहे। पुलिस वालों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उलटा मारपीट का आरोप लगाते रहे। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि जब से ये आरोपी पकड़ाए हैं तब से थाने में इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। ये पुलिस पर बीमार होने का दबाव बनाकर अस्पताल में भर्ती होना चाहते हैं, ताकि वहां से भाग सकें। टीआई ने बताया कि सलमान पर 25 अपराध दर्ज हैं और ये लम्बे समय से अपराध करता आ रहा है।

Share:

बैंडवाला हिरासत में... दूल्हे पर मुकदमा

Mon Sep 21 , 2020
– कल की शादी न दूल्हा भूल पाएंगा, न बैंड वाले.. – प्रतिबंध के बावजूद सडक़ घेरकर नाचते-गाते बरात निकालते लोगों पर कार्रवाई… इंदौर। कल हुई एक शादी और निकली बरात को न तो दूल्हा भूल पाएगा न ही बैंडवाले, क्योंकि पुलिस ने इस शादी को यादगार बना दिया। कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप मेें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved