नई दिल्ली (New Delhi) । लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर कहा है कि उनके काफिले की वजह से दिल्ली, विशेषकर मध्य दिल्ली में ट्रैफिक जाम (traffic jam) हो जाती है। इसके कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए आग्रह किया है।
अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में यातायात जाम से जुड़े मुद्दे को उठाया और इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा लोगों के लिए अत्यधिक महत्व का विषय है और इसको लेकर कभी भी समझौता नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा, “फिर भी यह एक तथ्य है कि सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों को अक्सर मार्ग अवरोध होने से कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इनमें दिहाड़ी मजदूर, मरीज, कार्यालय जाने वाले, स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चे शामिल होते हैं।”
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का यह भी कहना है, “मैंने सुना है और मुझे यह भी बताया गया है कि लोगों की फ्लाइट, ट्रेन, परीक्षाएं छूट गईं। साथ ही यातायात अवरोधों के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों को आवश्यक चिकित्सा सेवा मिलने में देरी हुई।”
उन्होंने 15 मार्च को लिखे अपने पत्र में कहा कि राजधानी की सड़कों पर वीवीआईपी आवाजाही के कारण जनता को परेशानी हो रही है। चौधरी ने कहा, “यह मामला सार्वजनिक चिंता का है, मुझे यकीन है कि आप इस पर ध्यान देंगे और सुझाव के अनुसार आवश्यक कदम उठाया जाएगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved