नई दिल्ली: सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है, इस दौरान मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप के मामले पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. जिसके बाद बीजेपी की ओर से कई नेताओं ने कांग्रेस को पुराने भ्रष्टाचारों को लेकर घरेने की कोशिश की थी. बुधवार को कांग्रेस के नेता और लोकसभा सदस्य अधीर रंजन ने अपना भाषण दिया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति को बार-बार आदिवासी बोला जाता है, क्या वह इसे एक चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
अधीर रंजन ने अपने भाषण में कहा, ‘इससे पहले भी कई राष्ट्रपति रहे हैं लेकिन यह नहीं सुना कि वह किस धर्म से हैं, किस जाति हैं… अब लेकिन हर बार बीजेपी की ओर से कहा जाता है कि हमने एक आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया है. ऐसा लगता है जैसे दान दे दिया हो.’ उन्होंने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि, ‘हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को ओबीसी पीएम नहीं बोलते हैं बल्कि प्रधानमंत्री ही बोलते हैं. हमारे महामहिम की काबिलियत पर आप शक जता रहे हैं. उनका सम्मान कीजिए.’
राहुल गांधी वर्सिस बीजेपी चल रहा है
इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए सदन में अपने भाषण में कहा, ‘राहुल गांधी ने आप सभी ने पप्पू बना दिया, आप राहुल गांधी को पप्पू बोलते हो, उन्होंने अब आपको पप्पू बना दिया है. राहुल गांधी ने सभी तीर सीधे निशाने पर लगाए.’ उन्होंने राहुल गांधी को षडयंत्र के तहत घेरने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘राहुल गांधी के भाषण के बाद पूरी बीजेपी की ब्रिगेडियर को राहुल गांधी के पीछे लगा दिया गया है. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी वर्सिस राहुल गांधी चल रहा है. देश में राहुल गांधी के भाषण की चर्चा हो रही है. राहुल को घेरने की साजिश की गई.’
अडानी मामले पर उन्होंने फिर से केंद्र सरकार को घेरा और कहा, ‘पूरी पार्टी अडानी की बात करते ही गरम हो जाती है, अधीर हो जाती है. हम क्या करें… यह सब हिंडनबर्ग में छपा था. हम अपने मन से कुछ नहीं बोल रहे हैं. सब छपा हुआ है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved