नई दिल्ली । लोकसभा में कांग्रेस के नेता (Leader of Congress in Lok Sabha) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाला (Staying the Sentence of Rahul Gandhi) सुप्रीम कोर्ट का आदेश (Supreme Court Order) सौंपने के लिए (To Handover) स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) से मिलेंगे (Will Meet) ।
राहुल गांधी को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी, इससे उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई। अदालत के आदेश के बाद, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने अदालत के आदेश के 24 घंटे के भीतर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया, “देखते हैं कि क्या वे उसी गति से उनकी सदस्यता बहाल करते हैं।”
गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने मोदी उपनाम टिप्पणी मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि उन्हें दो साल की अधिकतम सजा देने के लिए ट्रायल जज द्वारा कोई कारण नहीं बताया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved