img-fluid

अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस बंगाल अध्यक्ष पद से हटाया गया, शुभंकर सरकार बने नए प्रदेश अध्यक्ष

September 22, 2024

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) ने अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (West Bengal Pradesh Congress President) पद से हटा दिया है। उनकी जगह एआईसीसी के सचिव शुभंकर सरकार (Subhankar Sarkar) को तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।


कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से शुभंकर सरकार को बंगाल प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में अधीर चौधरी के कार्यों को भी सराहा है।

उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें टीएमसी के नए उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान ने हराया था। नई नियुक्ति के साथ, शुभांकर सरकार को एआईसीसी के सचिव के उनके वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया।

Share:

भोपाल को झुग्गी मुक्त करने की शीघ्र बने कार्य योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Sun Sep 22 , 2024
– भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 वर्षों का प्लान तैयार करें भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि भोपाल को झुग्गी मुक्त (Bhopal slum free) करने के लिए समाधान‍निकालने के हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि पहले भवन तैयार (First building ready) करने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved