• img-fluid

    अधीर रंजन चौधरी ने वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी का सदस्य बनने से किया इनकार, अमित शाह को लिखा पत्र

  • September 03, 2023

    नई दिल्ली। वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) को लेकर बनाई गई कमेटी में सदस्य के तौर पर शामिल किए गए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने समिति का हिस्सा होने से इनकार कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि उन्हें लोकसभा और विधानसभा चुनाव (Lok Sabha and Assembly Elections) एक साथ कराने को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। कांग्रेस नेता ने पत्र में कहा, ‘मुझे उस समिति में काम करने से इनकार करने में कोई झिझक नहीं है, जिसके संदर्भ की शर्तें उसके निष्कर्षों की गारंटी देने के लिए तैयार की गई हैं।’


    लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader in Lok Sabha Adhir Ranjan Chaudhary) ने कमेटी के गठन को धोखा करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे डर है कि यह पूरी तरह से धोखा है। इसके अलावा, आम चुनाव से कुछ महीने पहले संवैधानिक रूप से संदिग्ध, अव्यवहार्य और तार्किक रूप से लागू नहीं करने योग्य विचार को राष्ट्र पर थोपने का अचानक प्रयास हो रहा है। यह सरकार के गुप्त उद्देश्यों के बारे में गंभीर चिंता पैदा करता है।’ कांग्रेस नेता ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को समिति से बाहर किए जाने पर भी खेद जताया।

    संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था का अपमान
    संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘यह संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था का जानबूझकर किया गया अपमान है। इन परिस्थितियों में मेरे पास आपके निमंत्रण को अस्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’ इससे पहले सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने और जल्द से जल्द सिफारिशें देने के लिए शनिवार को 8 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति की अधिसूचना जारी की।

    सरकारी ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि समिति की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, चौधरी, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह सदस्य होंगे। कोविंद के अधीन एक समिति बनाने के निर्णय ने न सिर्फ मुंबई में अपना सम्मेलन आयोजित करने में जुटे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को चौंकाया, बल्कि राजनीतिक गर्मी भी बढ़ा दी। विपक्षी गठबंधन ने इस फैसले को देश के संघीय ढांचे के लिए खतरा बताया था।

    Share:

    भारत में आए Lenovo Tab P12 : 10200mAh बैटरी वाले नए डिवाइस

    Sun Sep 3 , 2023
    नई दिल्‍ली। Lenovo Tab P12 Launched: लेनोवो ने भारत (Bharat) में अपना या टैबलेट Lenovo Tab P12 लॉन्च कर दिया है। लेनोवो टैब पी12 को सबसे पहले जुलाई 2023 में यूरोप में उपलब्ध कराया गया था, इसके बाद लेटेस्ट Lenovo टैब को भारत में मिड-प्रीमियम रेंज में पेश किया गया है। Lenovo ने इस डिवाइस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved