कोलकाता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Choudhry) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Benarjee) के पैर में फैक्चर को लेकर सवाल खड़े करते हुए एक्सरे रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी चुनाव से पहले व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने पहले हत्या की साजिश रचे जाने के आरोप लगाये और बाद में उन्होंने कहा कि मुझे धक्का लग गया था। हमले को धक्के में तब्दील होने में 24 घंटे का भी समय नहीं लगा था। अस्पताल से एक दिन में ही छुट्टी देने का मतलब है बहुत कम चोट लगना। अधीर ने साफ कहा ममता बनर्जी नाटक कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के दौरान ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने दावा किया था कि कुछ लोगों ने उन पर हमले किए और जान से मारने की कोशिश की। बाद में चुनाव आयोग ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि ममता पर हमला नहीं हुआ था बल्कि हादसा था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved