• img-fluid

    भोपाल से आए एडीजी ने ली बैठक, थाना स्तर पर ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का हो जाए निराकरण

  • November 07, 2024

    इंदौर। सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में सबसे अधिक लम्बित शिकायतें (Pending Complaints) पुलिस (Police) महकमे की हैं और पिछले दिनों खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इसकी समीक्षा की और पुलिस सहित सभी विभागों को निर्देश दिए कि गंभीरता से शिकायतों का निराकरण किया जाए। यही कारण है कि कल भोपाल (Bhopal) से एडीजी शिकायत डीजी सागर (DG Sagar) इंदौर (Indore) पहुंचे और उन्होंने पुलिस कमिश्रर (Commissioner) व अन्य अधिकारियों के साथ थाना प्रभारियों की भी बैठक ली। इस बैठक में निर्देश दिए गए कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण थाना स्तर पर ही करने के हरसंभव प्रयास किए जाएं, ताकि लेबल-1 और लेबल-2 पर ही अधिकांश शिकायतें निराकृत हो सकें।


    नाबालिग बच्चों, बच्चियों के अपहरण और महिला संबंधी शिकायतों के निराकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। सभी थाना प्रभारियों से कहा कि पुलिस थाना हमारी प्राथमिक इकाई है, यदि यहीं पर फरियादियों की संतुष्टि पूर्वक त्वरित कार्यवाही हो जाएगी तो, आगे वरिष्ठ स्तर पर शिकायतों की संख्या अपने आप कम हो जाएगी, तो इस ओर विशेष ध्यान दें और शिकायतों के केवल निराकरण ही नही, अपितु कार्यवाही कर फरियादी को पूर्ण संतुष्टि प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी पुलिस के कर्मठ अधिकारी है और जिस प्रकार पुलिसिंग के अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे है उसी प्रकार इन शिकायतों के निराकरण में भी विशेष रुचि लेकर अपना सर्वोच्च देने का प्रयास करें और ष्ट.रू. हेल्पलाईन के ध्येय वाक्य जन हेतु-जन सेतु के तहत एक बेहतर पुलिस प्रशासन आमजन को मिलें।

    Share:

    इंदौर का एमवाय रचेगा इतिहास, देश का पहला ऐसा सरकारी अस्पताल होगा जो ब्लड कैंसर पीडि़त मरीज का करेगा अत्याधुनिक इम्यूनो थैरेपी से इलाज

    Thu Nov 7 , 2024
    20 नवम्बर को पहले मरीज को मिलेगा सीएआर टी सेल का लाभ, देश के निजी अस्पतालों में अभी तक सिर्फ 150 मरीजों का ही हुआ है इस तकनीक से इलाज, अमेरिका में खर्च होते हैं 4 करोड़ से ज्यादा इंदौर (Indore)। अमेरिका में कैंसर के जिस इलाज का खर्चा 4 करोड़ रुपए तक आता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved