भोपाल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी मधु कुमार सीने में दर्द के बाद बंसल अस्पताल में भर्ती हुए हैं। लोकसभा चुनाव में काले धन के लेनदेन मामले में जिन चार अफसरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश चुनाव आयोग ने दिए हैं उनमें एडीजी बी मधु कुमार का नाम भी है। मधु कुमार फिलहाल पीएचक्यू में पदस्थ है, लेकिन उन्हें पिछले कई महीनों से कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। बी मधु कुमार का एडीजी उज्जैन रहते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे पुलिस अधिकारियों से रिश्वत लेते दिखाए गए हैं इसके बाद उन्हें पीएचक्यू में पदस्थ किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved