नई दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक फैक्टरी की सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो सफाईकर्मी की मौत और तीन कर्मियों के घायल होने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर कड़ा हमला बोला है। गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि पिछले 15 दिनों के अंदर यह दूसरी घटना हुई है जब सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान सफाई कर्मियों की मृत्यु हुई। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े वादे, घोषणाएं सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ही हैं।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपनी मानवता कहीं खो दी है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना की घोषणा की और जनता को आश्वस्त किया कि एक फोन कॉल पर दिल्ली जल बोर्ड मुफ्त में सेप्टिक टैंक की सफाई करवाएगा, लेकिन आज तक दिल्ली सरकार की ओर से किसी भी अनधिकृत कॉलोनी के घर के सेप्टिक टैंक की सफाई नहीं हुई।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बातें तो बड़ी-बड़ी की हैं, लेकिन काम कुछ भी नहीं हुआ। सरकार बार-बार सिर्फ जल की बात करती है लेकिन मल की बात नहीं करती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से यह कहना चाहूंगा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करना बहुत आसान है, लेकिन जमीन पर उसे लागू न करवा कर आपने जो छल दिल्ली वासियों के साथ किया है उसके लिए आपको दिल्लीवासी कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मांग करते हैं कि मोलड़बंद और आदर्श नगर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जो सफाई कर्मियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा दें और घायलों को 50 लाख का मुआवजा दें। साथ ही उनके इलाज का खर्च वहन करें। अगर दिल्ली सरकार यह मांगें पूरी नहीं करती है तो भाजपा आंदोलन करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved