बैतूल! जिले में इस समय पर्याप्त बारिश (enough rain) होने के कारण कृषकों द्वारा बोवनी का कार्य प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में जिले में 2 लाख 60 हजार हेक्टेयर में बोवनी हो चुकी है, जो कि रबी लक्ष्य 3 लाख 48 हजार का 75 प्रतिशत है। इसमें प्रमुख रूप से गेहूं 2 लाख हेक्टेयर में एवं चना 55 हजार हेक्टेयर में बोया गया है। अभी मावठे की बारिश होने से जिले के कृषकों को इसका लाभ होगा तथा जिन किसानों ने 20-25 दिन पहले बोवनी की थी, वे किसान अभी यूरिया की टॉप डे्रसिंग कर सकते हैं।
उपसंचालक कृषि श्री केपी भगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में प्रशासन की पहल पर पर्याप्त उर्वरकों की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में जिले में 20340 मैट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया है, जिसमें 16710 मैट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है एवं 3631 मैट्रिक टन यूरिया शेष है। गत वर्ष 24 नवंबर की स्थिति में 15245 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया था। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1465 मैट्रिक टन युरिया का अधिक वितरण किया जा चुका है। माह नवंबर 2021 के अंत तक शासन से एक रैक यूरिया (तीन हजार मैट्रिक टन) उर्वरक आने का कार्यक्रम जिले को प्राप्त हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved