img-fluid

एडिलेड टेस्ट: दूसरे दिन भारत को 62 रनों की बढत, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर सिमटी

December 18, 2020

एडिलेड। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले डे-नाईट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 01 विकेट खोकर 09 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 05 और जसप्रीत बुमराह 0 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन बनाकर समाप्त हुई। इसी के साथ भारत के पास अब 62 रनों की लीड है। 

इससे पहले, दूसरे दिन का खेल शुरु होने पर भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई। भारत ने आज अपने कल के स्कोर 6 विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और टीम के बाकी चार विकेट 4.1 ओवर में ही गिर गए। भारतीय टीम आज अपने स्कोर में केवल 11 रन ही जोड़ सकी। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और अजिंक्या रहाणे ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने चार, पैट कमिंस ने तीन और जोस हेजलवुड और नाथन ल्योन ने 1-1 विकेट लिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी की शुरुआत करने मैथ्यू वेड और जो बर्न्स की नई जोड़ी मैदान पर उतरी। 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने वेड को 8 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर वापस भेजा। इसके बाद बुमराह ने 29 रन पर खेल रहे दूसरे सलामी बल्लेबाज बर्न्स को भी एलबीडब्ल्यू कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद, स्टीव स्मिथ (1), ट्रेविस हेड (7) और कैमरन ग्रीन (11) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद कप्तान टिम पेन और मार्नस लाबूशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। लेकिन लाबूशेन 54वें ओवर में 47 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हुए।     

लाबूशेन के ऑउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। हांलाकि पेन ने एक छोर सम्भाले रखा और वे 73 रन बनाकर लौटे। 

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार, उमेश यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। 

Share:

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का डर - भारत फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है

Fri Dec 18 , 2020
अबु धाबी। भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान खौफ में जी रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है. अबुधाबी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पाक के विदेश मंत्री ने ये बात कही. शाह महमूद कुरैशी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved