भोपाल। सुलभ शौचालय में कार्यरत दशरथ रायकवार पता पूछने वालों से बेहद परेशान थे। वे प्रतिदिन 200 से 250 लोगों को पता बताते थे। परेशान से बचने के लिए उन्होंने अब पता पूछने के लिए 5 रुपए शुल्क लेना शुरू कर दिया है। उनकी यह दुकान भोपाल में काफी लोकप्रिय हो रही है।
हमारे देश में लोग ऐसे-ऐसे काम कर रहे हैं जिनके बारे में हम-आप सोच तक नहीं सकते। वैसे तो हर किसी शख्स से किसी ने कभी न कभी कोई पता पूछा ही होगा, और हम सभी आसानी से उसके बारे में बताते भी हैं। पर क्या इस काम से पैसे कमाने के बारे में आपने सोचा है। ऐसा किया है दशरथ रायकवर ने और इसीलिए वो खूब चर्चा में भी हैं।
दशरथ भोपाल के शिवाजी नगर निवासी हैं। उनसे राह चलते अक्सर लोग बार-बार पता पूछते थे। जब लगातार काफी समय से ये सिलसिला चलता रहा तो दशरथ को लगा कि इसमें तो पैसा कमाने की गुजांइश है। बस फिर क्या था, दशरथ ने पता पता बताने की एवज में 5 रुपये की फीस लेना शुरू कर दिया।
दशरथ रायकवर सुलभ शौचालय पर काम करते हैं। उन्होंने स्थानीय समाचारपत्रों को दिए साक्षात्कार में बताया कि लोगों के पता पूछने से वे परेशान हो गए थे। ज्यादातर वीवीआईपी लोग सुलभ शौचालय के सामने आते और उनको बुलाकर एक शख्स का पता पूछते। इसी बात से तंग आकर दशरथ ने शौचालय के बाहर एक टेबल-कुर्सी लगा दी। उस पर एक पोस्टर लगाया। लिख दिया- पूछताछ केंद्र, पता बताने के 5 रुपये लगेंगे। अब जबसे दशरथ ने ये पूछतछ केंद्र का पोस्टर लगाया है लोग उन्हें परेशान नहीं कर रहे। पोस्टर देखते ही आगे निकल जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved