img-fluid

खाते में 5 करोड़ डाल कर युवक को पीटने के मामले की जाँच एडिशनल एसपी करेंगे

March 12, 2022

  • मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीम इंदौर जाएगी
  • मामले की जाँच से सीएसपी को हटाया-5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

उज्जैन। मोहननगर में रहने वाले युवक से इंदौर के एक व्यक्ति ने दीपावली पर 4 खाते खुलवाए और उसके खाते में 5 करोड़ से अधिक रुपए जमा करवाए थे। खाते में आए रुपयों मेें से उक्त युवक ने 80 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर पद्मावती कॉलोनी में 23 लाख का मकान खरीद लिया था लेकिन खाता खुलवाने वाले व्यक्ति ने पुलिस के साथ मिलकर राहुल को पिटवाया और मकान अपने नाम करवा लिया। इस मामले में दो थानों में 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है और मामले की जाँच सीएसपी से छीनकर एडिशनल एसपी को सौंप दी गई है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि राहुल मालवीय उम्र 20 वर्ष निवासी शिवशक्ति नगर से इंदौर के एक व्यक्ति ने दीपावली पर 4 खाते अलग-अलग बैंकों में खुलवाए थे और इसके बाद राहुल के खातों में करीब 5 करोड़ रुपए जमा करवाए गए। रुपए आने के बाद राहुल ने ट्रांजेक्शन कर उक्त खातों में से 70 से 80 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कराया और पद्मावती कॉलोनी में मकान खरीद लिया था।


इस बात की जानकारी लगने के बाद खाता खुलवाने वाले इंदौर के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने राहुल को हिरासत में लिया और मारपीट कर मकान उक्त व्यक्ति के नाम पर करवा दिया। इस घटना के बाद पूरा मामला उजागर हो गया। मामले की जाँच सीएसपी हेमलता अग्रवाल को सौंपी गई लेकिन मामले में रिश्वत माँगे जाने की शिकायत के बाद सीएसपी से जाँच छीनकर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया को सौंप दी गई है। इधर राहुल की शिकायत पर माधवनगर थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। थानाप्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि बंगाली चौराहा इंदौर निवासी सौरभ गुप्ता, भोला बडज़ात्या निवासी मालवीय नगर और मांगीलाल निवासी राबर्ट चौराहा इंदौर के खिलाफ धाारा 388 365 342 323 506 34 में कायमी कर ली है। पुलिस ने एक आरोपी भोला को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि उसे भी राहुल की तरह की शिकार बनाया गया है। पुलिस मुख्य आरोपी सौरभ गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए इंदौर भेजी जा रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने सुनील बैरागी और वरुण डाबी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

पहला विरोध ही बालिकाओं को सुरक्षित करता है : शिंदे

Sat Mar 12 , 2022
जागरुकता कार्यशाला में छात्राओं को सुरक्षा के लिए दिया मिर्च स्प्रे उज्जैन। समाजशास्त्र एवं समाज कार्य अध्ययनशाला में बालिका सुरक्षात्मक उपाय हेतु जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को सुरक्षा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिर्ची एवं स्प्रे वितरित किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति अखिलेशकुमार पांडेय ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved