भुवनेश्वर । ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा (EOW Odisha) ने गुरुवार को 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में (In Case of Cheating Rs. 15 Crore) एक रियल एस्टेट फर्म के एडिशनल डायरेक्टर (Additional Director of Real Estate Firm) को गिरफ्तार किया (Arrested) ।
आरोपी रियल एस्टेट कंपनी मिश्रा क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड के एडिशनल डायरेक्टर संतोष कुमार रथ हैं, जिसने निवेशकों को भुवनेश्वर के बाहरी इलाके चंदका में अपने प्रोजेक्ट ‘यूटोपिया’ में फ्लैट उपलब्ध कराने के लिए धोखा दिया। इससे पहले, उसी रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंध निदेशक ज्योति रंजन मिश्रा को स्वदेश रे चौधरी की शिकायत के आधार पर दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था। मिश्रा अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं।
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने कहा कि दोनों ने ‘यूटोपिया’ परियोजना में फ्लैट देने के नाम पर स्वदेश के साथ-साथ अन्य निवेशकों को धोखा दिया। संतोष रथ शुरुआत में यूटोपिया प्रोजेक्ट की मार्केटिंग का काम देख रहे थे। बाद में, उन्हें कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने मिश्रा के साथ मिलकर 2016 के बाद से 130 से अधिक निवेशकों से उन्हें अपार्टमेंट उपलब्ध कराने के लिए 15 करोड़ रुपये से अधिक जमा किए। समझौते के मुताबिक, फ्लैट 30 महीने के भीतर सौंपे जाने थे।
अधिकारियों ने कहा, लेकिन आज तक, न तो रियल एस्टेट फर्म ने उन्हें फ्लैट सौंपा और न ही उन्हें 8 साल बीतने के बाद भी निवेश की गई राशि वापस की। ईओडब्ल्यू ने यह भी पाया कि संतोष और मिश्रा ने विभिन्न निवेशकों के नाम पर पहले से बुक किए गए बड़ी संख्या में फ्लैटों के संबंध में कई लेनदेन भी किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved