शाजापुर। छत्तीसगढ़ के कलेक्टर के बाद अब मध्य प्रदेश की थप्पड़बाज अपर कलेक्टर सामने आई है। शाजापुर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय ने कोरोना कर्फ्यू तोड़नेवाले दुकानदार को बीच सड़क थप्पड़ मार दिया। अपर कलेक्टर के बाद पुलिसवाले ने भी उसे डंडा दिखाया। थप्पड़ मारने का ये वीडियो वायरल हो गया है।
जूता-चप्पल व्यवसाई ने खुली रखी दुकान
शाजापुर ADM मंजुषा रॉय लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़क पर निकलीं। इस दौरान एक जूता-चप्पल व्यवसाई ने अपनी दुकान खुली रखी, वहां ग्राहकों की भी मौजूदगी थी। पुलिसकर्मी ने दुकान की छानबीन करते हुए दुकानदार को बाहर निकाला, गुस्से में ADM ने दुकानदार को तमाचा जड़ दिया।
MP: In a viral video, Shahajpur ADM was seen slapping a footwear shopkeeper, during the sealing of shops as a part of following #COVID19 lockdown guidelines
Shopkeeper says, “The shutter was down, still Policemen pulled it up. ADM slapped me & Policeman even hit me with stick.” pic.twitter.com/r1twTEn4nt
— ANI (@ANI) May 24, 2021
व्यवसाई की उम्र ज्यादा नहीं
बताया जा रहा है कि दुकानदार की उम्र ज्यादा नहीं है, बावजूद उसके अधिकारी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। बीच सड़क थप्पड़कांड का एक Video भी सामने आया, जिसमें महिला अधिकारी थप्पड़ मारते नजर आईं। बताया गया है कि वीडियो 22 मई का है, उसी दिन पुलिस विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्रशासन की ओर से नहीं लिया गया एक्शन
बताया गया है कि 22 मई को SDM, ADM व पुलिस विभाग की टीम गाइडलाइन चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरी। इस दौरान खुली दुकानों को सील किया जा रहा था, लेकिन इस व्यापारी को सख्ती का सामना करना पड़ा। पूरे मामले के बाद ADM पर कार्रवाई नहीं हुई, पूरे मामले में किसी भी तरह की हलचल सामने नहीं आई और न ही किसी तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved