• img-fluid

    Viral Video: कोविड-19 पाबंदियों का उल्लंघन करने पर अपर कलेक्टर ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ा

  • May 24, 2021

    शाजापुर। छत्तीसगढ़ के कलेक्टर के बाद अब मध्य प्रदेश की थप्पड़बाज अपर कलेक्टर सामने आई है। शाजापुर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय ने कोरोना कर्फ्यू तोड़नेवाले दुकानदार को बीच सड़क थप्पड़ मार दिया। अपर कलेक्टर के बाद पुलिसवाले ने भी उसे डंडा दिखाया। थप्पड़ मारने का ये वीडियो वायरल हो गया है।

    जूता-चप्पल व्यवसाई ने खुली रखी दुकान
    शाजापुर ADM मंजुषा रॉय लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़क पर निकलीं। इस दौरान एक जूता-चप्पल व्यवसाई ने अपनी दुकान खुली रखी, वहां ग्राहकों की भी मौजूदगी थी। पुलिसकर्मी ने दुकान की छानबीन करते हुए दुकानदार को बाहर निकाला, गुस्से में ADM ने दुकानदार को तमाचा जड़ दिया।

    व्यवसाई की उम्र ज्यादा नहीं
    बताया जा रहा है कि दुकानदार की उम्र ज्यादा नहीं है, बावजूद उसके अधिकारी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। बीच सड़क थप्पड़कांड का एक Video भी सामने आया, जिसमें महिला अधिकारी थप्पड़ मारते नजर आईं। बताया गया है कि वीडियो 22 मई का है, उसी दिन पुलिस विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

    प्रशासन की ओर से नहीं लिया गया एक्शन
    बताया गया है कि 22 मई को SDM, ADM व पुलिस विभाग की टीम गाइडलाइन चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरी। इस दौरान खुली दुकानों को सील किया जा रहा था, लेकिन इस व्यापारी को सख्ती का सामना करना पड़ा। पूरे मामले के बाद ADM पर कार्रवाई नहीं हुई, पूरे मामले में किसी भी तरह की हलचल सामने नहीं आई और न ही किसी तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली।

    Share:

    Covid-19 संबंधी विवादित बयान को लेकर कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज, BJP ने फूंका पुतला

    Mon May 24 , 2021
    भोपाल। ‘इंडियन कोविड’ को लेकर मध्य प्रदेश में विवाद थम नहीं रहा। बीजेपी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है। कमलनाथ पर धारा 188 और 55 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बीजेपी ने थाने में उनके खिलाफ कई आरोप लगाए। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के कई नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved