इंदौर। ट्रेनों में लगातार बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे ने कुछ प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है। इसमें रतलाम मंडल की कुल 10 ट्रेनों को जोड़ा गया है। इसमें इंदौर से जुड़ी चार ट्रेनें भी शामिल हैं। अतिरिक्त डिब्बे लगने से ज्यादा यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे और वेटिंग के आंकड़े कम होंगे। रेलवे द्वारा यह व्यवस्था फरवरी से लागू की जा रही है। रेलवे प्रवक्त खेमराज मीना ने बताया कि रतलाम मंडल की एक ट्रेन में अस्थायी और नौ ट्रेनों में स्थायी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जो फरवरी की अलग-अलग तारीखों से लागू होगा। उन्होंने बताया कि इस सूची में चार ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें से एक में अस्थायी और तीन में स्थायी रूप से कोच बढ़ाए जा रहे हैं।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
– इंदौर से जुड़ी गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस में 6 से 26 फरवरी तक और गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में 9 फरवरी से 3 मार्च तक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। ये कोच अस्थायी रूप से लगाए जाएंगे।
– स्थायी कोच की बात करें तो गाड़ी संख्या 12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस में 2 फरवरी से और गाड़ी संख्या 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस में 3 फरवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा
– गाड़ी संख्या 19333 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस में 4 फरवरी से और गाड़ी संख्या 19334 बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस में 5 फरवरी से एक थर्ड एसी और एक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्या 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस में 7 फरवरी से और गाड़ी संख्या 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस में 8 फरवरी से एक थर्ड एसी और एक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved