• img-fluid

    सरकारी स्कूल में घुसे नशेड़ी, कम्प्यूटर फोड़े, सामान ले गए

  • July 13, 2022

    • जनसहयोग से गरीब बच्चों के लिए जुटाई गई सामग्री भी ले गए

    इंदौर। श्रमिक क्षेत्र के सरकारी स्कूल में गरीब बच्चों को कम्प्यूटर सिखाने के लिए जनसहयोग से और सरकारी मदद से कम्प्यूटर लैब खोली थी, लेकिन कुछ नशेड़ी स्कूल परिसर में दीवार फांदकर घुस गए और पूरी लैब को तहस-नहस कर आग लगा दी। हालांकि उन्हें उनके काम का सामान नहीं मिला। इस मामले में तुकोगंज थाने में शिकायत की गई है।

    मालवा मिल के पास शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 27 हैं। वैसे तो यहां कई सरकारी स्कूल लगते हैं और पिछले कई दिनों से यहां के जीर्णोद्धार का काम भी चल रहा है। यहा गरीब घरों के बच्चे पढऩे आते हैं। कुछ माह पहले यहां के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नंदकिशोर पहाडिय़ा और संस्थाओं की मदद से कम्प्यूटर लैब तैयार की गई थी, ताकि गरीब बच्चों को कम्प्यूटर सिखाया जा सके। इसके साथ ही कुछ और काम भी यहां जनसहयोग से किए गए हैं। यहां की कम्प्यूटर लैब में रात को कुछ नशेड़ी घुस गए। नशेड़ी वहां नगद रुपए होने की आस में घुसे थे, लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने लैब में तोडफ़ोड़ कर दी।


    वे उजाला करने के लिए अपने साथ माचिस भी लाए थे। उससे उन्होंने वहां आग लगा दी और कई कम्प्यूटर जला दिए। कुछ सामग्री वे अपने साथ भी ले गए। पहाडिय़ा ने बताया कि यहां पहले से ही नगर निगम द्वारा एक चौकीदार रखने की बात की जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने भी कई बार निगम अधिकारियों से यहां चौकीदार रखने को कहा है, ताकि यहां जुटाए जा रहे नए संसाधनों की सुरक्षा की जा सके, लेकिन अभी तक चौकीदार नहीं मिला। विदित है कि इस स्कूल में पढऩे वाले कई बच्चे आज उच्च पदों पर हैं और उन्होंने भी आर्थिक मदद कर यहां कई संसाधन जुटाए थे। स्कूल स्टॉफ की ओर से तुुकोगंज थाने में शिकायत की गई है।

    Share:

    500 करोड़ के विकास कार्य 5 टीपीएस योजनाओं में होंगे शुरू

    Wed Jul 13 , 2022
    1732 एकड़ जमीनें हैं शामिल, आचार संहिता समाप्त होते ही प्राधिकरण जारी करेगा टेंडर, 50 फीसदी जमीन वापस लौटाएंगे इंदौर। प्राधिकरण ने कुछ विकास कार्यों के टेंडर आचार संहिता लगने से पहले बुला लिए थे, जिनमें तीन ओवरब्रिजों के टेंडर भी शामिल रहे। वहीं शासन द्वारा मंजूर की गई पांच टीपीएस योजनाओं में भी विकास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved