img-fluid

नशेडिय़ों ने वकील के घर किया पथराव वसूली के लिए दो दुकानदारों से विवाद

December 22, 2021

  • कैसे टूटेंगी नशे की चैनल..

इंदौर। एक तरफ तो पुलिस (police) नशे की चेन को तोडऩे के लिए ड्रग्स (Drugs) और अन्य नशा सप्लाय करने वालों की घेराबंदी (siege) कर रही है, वहीं दूसरी ओर कल रात एक वकील के घर पर नशा कर बदमाशों ने जमकर पत्थर बरसाए। पुलिस कमिश्नर को वकील ने पूरी घटना की जानकारी देने के लिए फोन लगाया, तब पुलिस की मदद उनके घर तक पहुंची। यही नहीं, बदमाशों ने दो दुकानदारों को भी वसूली के लिए धमकाया।


जगदीश पिता वासुदेव मिश्रा (Jagdish father Vasudev Mishra) निवासी वृंदावन कॉलोनी (Vrindavan Colony) ने अन्य रहवासियों के साथ बाणगंगा थाने (banganga police station) में मामले की रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि रात करीब 11 बजे घर के पीछे एक सरकारी अस्पताल (government hospital) की छत पर नशा कर रहे अभिजीत उर्फ चालीसा (Abhijeet aka Chalisa), अमन और समीर (Aman and Sameer) ने वहां से घर पर पत्थर बरसाए। पत्थरबाजी के दौरान करीब 5 मिनट तक मिश्रा का परिवार दहशत में रहा। उन्होंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) को फोन लगाया, तब मदद पहुंची।

इस बीच मिश्रा अन्य रहवासियों के साथ अस्पताल की छत पर पहुंचे, तब बदमाश वहां से भागे। बाद में बदमाशों ने मल्हारंगज इलाके में पहुंचकर गजक और इलेक्ट्रिक दुकानदारों (electric shoppers) को धमकाते हुए रुपयों की मांग की। बताया जा रहा है कि इस मामले में भी मल्हारगंज थाने (Malharganj Police Station) में शिकायत हुई है। जिन व्यापारियों की दुकानें बंद कराईं वे अयोध्या की यात्रा से कल ही इंदौर लौटे हैं। बदमाश अकसर अस्पताल की छत पर बैठकर ड्रग और ऑइल पेंट का नशा करते हैं, लेकिन पुलिस उन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है।

Share:

Assembly Election : हरीश रावत का गांधी परिवार के खिलाफ मोर्चा

Wed Dec 22 , 2021
देहरादून । उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें बढ़ने लगी है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat)  ने कांग्रेस संगठन (Congress organization)पर सवाल उठाए हैं।उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Contress) में नेताओं की गुटबाजी लगातार बढ़ती जा रही है और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved