img-fluid

व्यसन समाज-परिवार के पतन का कारण

January 03, 2023

  • राज्यपाल ने कहा… समाज सुधरेगा तो देश सुधरेगा

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सामाजिक उत्थान और समृद्धि के लिए हमें व्यसन-मुक्त समाज का निर्माण करना होगा। व्यसन से सामाजिक विकृतियाँ आती हैं, व्यसन समाज परिवार के पतन का कारण बन जाता है। राज्यपाल पटेल ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मेरा मध्यप्रदेश व्यसन-मुक्त मध्यप्रदेश अभियान का शुभारंभ कर रहे थे।


राज्यपाल ने कहा कि अभियान में सम्पूर्ण समाज को व्यसनों से मुक्त बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन प्रशंसनीय है। जिला /तहसील/ विकासखण्ड /पंचायत स्तर पर व्यसन, विकारों में फंसे समाज के लोगों को व्यसन मुक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा में जोडऩे का प्रयास किया जाना चाहिए। इस दिशा में ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा किया जा काम सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह प्रकाश की एक छोटी सी किरण अंधकार को दूर कर देती है, उसी तरह व्यसन से ग्रसित लोगों के लिए व्यसन मुक्ति के कार्य आशा की किरण से कम नहीं। उन्होंने युवा पीढ़ी से कहा कि पान, गुटखा, शराब जैसे व्यसन विकारों से खुद को दूर रखें, व्यसन से सामाजिक विकृतियाँ आती हैं।

Share:

तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर बनाने की तैयारी पूरी

Tue Jan 3 , 2023
सामान्य प्रशासन विभाग अगले हफ्ते जारी कर सकता है आदेश भोपाल। प्रदेश में पदोन्नति की राह देख रहे करीब सवाल दो से अधिक तहसीलदारों को जल्द ही डिप्टी कलेक्टर का प्रभार सांैपने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके लिए 252 तहसीलदारों में से करीब 234 तहसीलदारों फिट गए हैं, जिन्हें डिप्टी कलेक्टर का प्रभार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved