img-fluid

एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 7 फीसदी किया

April 12, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के मोर्चे (economy front) पर अच्छी खबर है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) (Asian Development Bank (ADB)) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s economic growth forecast) में इजाफा (increased) किया है। एडीबी ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि (gross domestic product (gdp) growth) के पूर्व के अनुमान को 6.7 फीसदी से बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया है।


एडीबी ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष 202425 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान पहले के 6.7 फीसदी से बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया। एडीबी ने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की निवेश मांग से मजबूत वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। हालांकि, एडीबी का वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विकास दर का अनुमान पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के अनुमानित 7.6 फीसदी से कम है।

एशियाई विकास बैंक ने कहा कि मजबूत निवेश ने वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी वृद्धि को गति दी, क्योंकि खपत कम थी। दरअसल एडीबी ने पिछले साल दिसंबर में वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.7 फीसदी की दर से विकसित होने का अनुमान जताया था।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद एक अप्रैल से शुरू चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विकास दर के अनुमान को सात फीसदी पर बरकरार रखा है।

Share:

MP: भोजशाला में 21वें हुआ एएसआई का सर्वे, अकल कुई की फिर हुई जांच

Fri Apr 12 , 2024
– जमीन के भीतर की संरचना का पता लगाने के लिए जीपीआर का इस्तेमाल धार (Dhar)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore bench ) के आदेश पर धार (Dhar) की ऐतिहासिक भोजशाला (historical Bhojshala ) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग (Archaeological Survey of India (ASI) department) का सर्वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved