• img-fluid

    एडीबी ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित किया नौ अरब डॉलर का बजट

  • December 11, 2020

    – एशियाई विकास बैंक ने शुरू की एशिया प्रशांत वैक्सीन पहुंच सुविधा (एपीवैक्स)

    नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने एशिया प्रशांत के विकासशील सदस्य देशों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नौ अरब डॉलर का बजट निर्धारित किया है। इसके साथ ही एशिया प्रशांत वैक्सीन पहुंच सुविधा (एपीवैक्स) शुरू की है जिसके तहत वैक्सीन आने पर तत्काल आर्थिक मदद दी जाएगी, ताकि वे कोविड-19 की प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन खरीदकर वितरण कर सकें।

    एडीबी के अध्यक्ष मसत्सुगु असाकावा ने शुक्रवार को कहा कि एडीबी के विकासशील सदस्य अपने नागरिकों को जल्द से जल्द टीका देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में उन्हें टीकाकरण के लिए वित्तपोषण के साथ ही उचित योजनाओं और ज्ञान की भी जरूरत होगी। टीकाकरण की प्रक्रिया को सुरक्षित रूप से कुशलता के साथ पूरा किया जा सके।

    उन्होंने कहा एपीवैक्स हमारे विकासशील सदस्यों को इन चुनौतियों से निपटने, महामारी को दूर करने और आर्थिक सुधार पर ध्यान केंद्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसिलए कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नौ अरब डॉलर का बजट निर्धारित किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि एशिया और प्रशांत में कोविड-19 संक्रमण की वजह से 1.43 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और दो लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    RBI ने देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

    Fri Dec 11 , 2020
    नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। HDFC बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (Stock Exchange Filing) में इस बारे में जानकारी दी है। HDFC बैंक ने सब्सिडियरी जनरल लेजर (SGL – Subsidiary General Ledger) में अनिवार्य न्यूनतम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved