नई दिल्ली: Adani Group के सभी 10 कंपनियों के शेयरों में करीब दो हफ्तों के बाद गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से गौतम अडानी की दौलत भी कम हुई है. करीब 240 मिनट के अंदर गौतम अडानी की नेटवर्थ में 14 हजार करोड़ से ज्यादा की कमी आई है. अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है, तो अडानी इंटरप्राजेज के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट है और गौतम अडानी की नेटवर्थ कितनी हो चुकी है.
अडानी की दौलत में आई बड़ी गिरावट
जैसा कि इस टेबल से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में आज बड़ी गिरावट है. जिसका असर गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी देखने को मिला है. दोपहर सवा एक बजे तक फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1.7 बिलियन डॉलर यानी 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. मौजूदा समय में गौतम अडानी की कुल दौलत 45.5 अरब डॉलर पर आ गई है. इस गिरावट के बाद भी गौतम अडानी दुनिया के टॉप 25 अरबपतियों की लिस्ट में बने हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved