• img-fluid

    अडानी की इस कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, 1300 करोड़ के इस मामले में लगी फटकार

  • March 18, 2024

    नई दिल्ली: भारत (India) के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर को सुप्रीम कोर्ट से 1300 करोड़ के मामले में फटकार लगी है. कोर्ट ने राजस्थान डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों (डिस्कॉम) से 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेट पेमेंट सरचार्ज मामले में विचार करने से मना कर दिया है. कोर्ट ने LPS की मांग करने वाली अडानी पावर की अर्जी पर विचार करने से इनकार कर दिया. यही नहीं, कोर्ट ने अडानी पावर पर 50000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

    अडानी ग्रुप की अडानी पावर को कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि विविध आवेदन उचित कानूनी सहारा नहीं है. कोर्ट ने कहा कि स्पष्टीकरण मांगने वाले आवेदन में इस तरह की राहत नहीं मांगी जा सकती… इसके बाद कोर्ट अडानी ग्रुप की अडानी पावर पर विचार से इनकार करते हुए 50 हजार का जुर्माना लगा दिया है. बता दें कि अडानी पावर की ओर से राज्य डिस्कॉम से LPS के रूप में 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की मांग की गई थी. यह राजस्थान सरकार के स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीन है.

    बता दें कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) के नेतृत्व वाली डिस्कॉम ने मामले की लिस्टिंग पर संदेह जताया और अगस्त 2020 में तय किए गए एलपीएस के भुगतान पर स्पष्टीकरण मांगा. अडाणी पावर एप्लिकेशन ने मुआवजे का तर्क देते हुए जेवीवीएनएल से 1,376.35 करोड़ रुपये के और भुगतान की मांग की. अगस्त 2020 के फैसले में कानून में बदलाव और कैरिंग कॉस्ट का फैसला किया गया था. उसने तर्क दिया कि यह जनवरी 2010 में जेवीवीएनएल के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत एलपीएस से अलग था.

    अदालत ने कहा कि अडानी पावर ने फैसले के खिलाफ कोई समीक्षा याचिका दायर नहीं की. राजस्थान डिस्कॉम की एकमात्र समीक्षा याचिका मार्च 2021 में खारिज कर दी गई थी. अडानी पावर ने पहले बिजली विवादों पर उचित मंच पर जाने की अनुमति देने के लिए अपना आवेदन वापस लेने की इच्छा व्यक्त की थी. सिंघवी ने तर्क दिया कि अगस्त 2020 के फैसले में एलपीएस के उपाय के रूप में लागत मुआवजा दिया गया था, लेकिन कंपनी पीपीए के तहत इस राशि की हकदार थी.

    आज यानी सोमवार को अडानी ग्रुप के सभी स्टॉक्स में गिरावट आई. समाचार लिखे जाने तक ग्रुप का फ्लैगशिप स्टॉक, अडानी इंटरप्राइजेज 1. 15 फीसदी गिरकर 3095.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अडानी विल्मर लिमिटेड का शेयर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 338.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अडानी पावर शेयर (Adani Power share) में भी आज 1.03 फीसदी की गिरावट आई.

    Share:

    जाट समाज ने लोकसभा चुनावों को लेकर खोल दिया बीजेपी के खिलाफ मोर्चा

    Mon Mar 18 , 2024
    भरतपुर । जाट समाज (Jat Community) ने लोकसभा चुनावों को लेकर (Regarding Lok Sabha Elections) बीजेपी के खिलाफ (Against BJP) मोर्चा खोल दिया (Opened Front) । सोमवार को भरतपुर में आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार के घर जाट समाज की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया कि, बीजेपी सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved