• img-fluid

    अडाणी टोटल गैस को पहली तिमाही में 138 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • August 05, 2022

    नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी (India’s richest man Gautam Adani) की कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को चालू वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 138 करोड़ रुपये (Profit Rs 138 crore) रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में भी कंपनी को इतना ही मुनाफा हुआ था।

    कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ स्थिर रहा। अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के मुताबिक गैस की ऊंची कीमतों की वजह से सीएनजी और पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की बिक्री में वृद्धि का लाभ कंपनी को नहीं मिला। हालांकि, कंपनी का शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 3362 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।


    अडाणी टोटल गैस के मुताबिक कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में दोगुना से ज्यादा उछलकर 1,110 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की कर पूर्व आय यानी (कर, ब्याज, मूल्यह्रास, रॉयल्टी जैसी संपत्तियों में कमी-ईबीआईटीडीए) इस दौरान 6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 228 करोड़ रुपये हुई है।

    गेल का पहली तिमाही में मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 3,250.91 करोड़ रुपये
    वहीं, देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 3,250.95 करोड़ रुपये रहा।

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 3,250.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले कम है, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 3,473.77 करोड़ रुपये रहा था।

    कंपनी जारी बयान में कहा है कि मुख्य रूप से गैस विपणन कारोबार में मार्जिन बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक इस दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 3,250.95 करोड़ रुपये यानी 7.34 रुपये प्रति शेयर रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,157.15 करोड़ रुपये यानी 4.81 रुपये प्रति शेयर रहा था।

    इसके अलावा गेल का कारोबार चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 38,033.30 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 17,702.43 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जुलाई में सालाना आधार पर घटी गाड़ियों की बिक्री

    Fri Aug 5 , 2022
    नई दिल्ली। ऑटो सेल्स (auto sales) के लिहाज से 2022 का जुलाई (July) का महीना कमजोरी वाला महीना (weak month) साबित हुआ। इस महीने के दौरान गाड़ियों की बिक्री (car sales) में सालाना आधार पर करीब 8 प्रतिशत की गिरावट (8 percent drop) दर्ज की गई। पूरे महीने के दौरान पैसेंजर व्हीकल, टू व्हीलर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved