नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अडानी मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि कोयला घोटाला सुना होगा सबने, 2G और 3G घोटाला सुना होगा. लेकिन आज जो घोटाला के खुलासा कर रहा है वो अदानी जी घोटाला है, जोकि मोदी जी के संरक्षण में हुआ है. उन्होंने कहा कि साक्ष्य के साथ बता रहा हूं.
मोदी जी की सरकार आते है जब सुप्रीम कोर्ट ने कोयला आवंटन बंद कर दिया था. वहीं, साल 2015 में मोदी ने एक एक्ट बनाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिजली के लिए राज्य सरकार जो आवंटन करेगी वो प्राइवेट प्लेयर्स को नहीं दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उसको लेकर 2015 में कानून बनाया गया. कोल ब्लॉक के आवंटन को लेकर कानून बनाया. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा जो आवंटन होगा उसमे 26% प्राइवेट प्लेयर्स को कोल आवंटन भी दिया जा सकता है.
संजय सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के भावना के खिलाफ ये एक्ट बनाया गया. जिन कोल ब्लॉक को रद्द किया गया सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारसा ईस्ट और इन दो खदानों को रद्द नही किया गया. क्योंकि ये अदानी को दे दी गई. जिसमें 74% हिस्सा अदानी का है और 26% राजस्थान सरकार का हैं.
अदानी 2300 रुपया टन दे रहा, कोल इंडिया 2000 रुपए टन
वहीं, इस समझौते के हिसाब से कैसे अदानी को 1 लाख करोड़ रुपए का कोयला सरकार से फ्री में मिल गया. संजय सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार के साथ जो समझौता हुआ वो चौकाने वाला था. कोयला जो अदानी सरकार को सरकार की कोयला बेचा जा रहा है. अदानी 2300 रुपया टन दे रहा है वही कोल इंडिया 2000 रुपए टन देती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved