img-fluid

चाट बेचता मिला अडानी का हमशक्ल, सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा ये वीडियो

  • March 21, 2025

    नई दिल्ली । मुंबई(Mumbai) के अंधेरी रेलवे स्टेशन(Andheri Railway Station) के पास एक चाट बेचने वाले(chaat sellers) का वीडियो सोशल मीडिया(video social media) पर जबरदस्त वायरल(awesome viral) हो रहा है। इसकी वजह उसकी शक्ल है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं, क्योंकि वो मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी से मिलती-जुलती थी। इस वीडियो में एक शख्स चाटवाले के सामने मोबाइल पर अडानी की तस्वीर दिखाता नजर आता है और चाटवाले से तुलना करता है।


    वीडियो को शेयर करने वाले ने यूजर ने लिखा, “गौतम अडानी का भाई अंधेरी स्टेशन के पास चाट बेच रहा है, और उधर गौतम अडानी अरबपति बन गए। लेकिन भाई की कोई मदद नहीं की, दुखद।” हालांकि, यह टिप्पणी मजाकिया अंदाज में थी लेकिन इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी।

    जैसे ही यह वीडियो एक्स पर जैसे ही वायरल हुआ, यूजर्स ने हंसी के इमोजी की बौछार कर दी। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ने इस दावे की सच्चाई परखने की भी कोशिश की। एआई पावर्ड फैक्ट-चेकिंग टूल ग्रोक ने खुलासा किया कि यह चाटवाला अडानी परिवार से कोई रिश्ता नहीं रखता और महज एक संयोग की वजह से चर्चा में आ गया।

    वैसे, यह पहली बार नहीं हुआ जब किसी सेलिब्रिटी का हमशक्ल सुर्खियों में आया हो। हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक व्यक्ति को देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं, क्योंकि वह टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क जैसा दिखता था। इस पाकिस्तानी शख्स का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें वह दोस्तों के साथ चावल खाता नजर आता है। वीडियो में उसके साथी उसे मजाक में एलन मस्क कहकर बुलाते हैं।

    Share:

    कर्नाटक के मंत्री का दावा, बोले-केंद्रीय नेताओं समेत 48 राजनेता हनीट्रैप में फंसे

    Fri Mar 21 , 2025
    बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) में एक मंत्री ( minister) के हनी ट्रैप (honeytrap) में फंसने की अफवाहों ने एक बड़े राजनीतिक विवाद (Political controversies) का रूप ले लिया है. इसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय नेताओं (central leaders) समेत करीब 48 राजनेता इस तरह के राजनीतिक जाल में फंस चुके हैं. कर्नाटक के सहकारिता मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved