नई दिल्ली (New Delhi)। अडानी अब एक दिवालिया पावर कंपनी (bankrupt power company)खरीदने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप(Adani Group) की कंपनी अडानी पावर को लैंको अमरकंटक पावर (Lanco Amarkantak Power)खरीदने के लिए क्रेडिटर्स की मंजूरी (Creditors’ approval)मिल गई है। यह थर्मल पावर प्रोड्यूसर अपनी क्षमता को आक्रामक रूप से विस्तार करने की योजना बना रहा है। इसके तहत यह डील इस वित्तीय वर्ष में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत कंपनी का दूसरा अधिग्रहण है। इस अधिग्रहण के लिए अडानी पावर ने कितनी बोली लगाई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। लैंको अमरकंटक पावर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 300 मेगावाट थर्मल पावर की दो यूनिट ऑपरेट करती है।
समाधान योजना के लिए क्रेडिटर्स की मंजूरी मिली
मंगलवार को कंपनी की फाइलिंग के अनुसार अडानी पावर को दिवालिया लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण के लिए समाधान योजना के लिए क्रेडिटर्स की मंजूरी मिल गई है। इसमें कहा गया है, “लैंको अमरकंटक पावर के क्रेडिटर्स की कमेटी ने अडानी पावर द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।” कंपनी ने लैंको यूनिट के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेट प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने कहा कि एसेट को पहली बार 2019 में समाधान प्रक्रिया के लिए स्वीकार किया गया था।
अडानी पावर का यह दूसरा अधिग्रहण
चालू वित्त वर्ष में दिवाला मार्ग यानी इन्सॉल्वेंसी रूट से अडानी पावर का यह दूसरा अधिग्रहण है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने कहा था कि अडानी पावर के कंसोर्टियम को कोस्टल एनर्जी के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल से 3,450 करोड़ रुपये की बोली के लिए एलओआई मिला है। यह तमिलनाडु में 600 मेगावाट बिजली क्षमता की दो इकाइयों का संचालन करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved