उज्जैन। अडानी समूह (Adani Group) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है। इसकी घोषणा उज्जैन (Ujjain) में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव 2024 (Regional Industry Conclave 2024) में अडानी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने शुक्रवार को की। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कॉनक्लेव में मौजूद रहे।
एमपी में निवेश को लेकर हम उत्साहित- प्रणव अडानी
कॉनक्लेव में सीएम मोहन यादव की उपस्थिति में प्रणव अडानी ने अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि यहां ऊर्जा और इंफ्रास्टक्चर में काफी विकास की संभावनाएं नजर आती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में थर्मल पावर, रिन्युएबल इनर्जी, पावर ट्रांसमिशन, सड़क, प्राकृतिक संसाधन और सीमेंट जैसे कई सेक्टर में काम करता है।
प्रदेश में इन क्षेत्रों में होगा निवेश
अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने वाले समय में किया जाएगा। जिसमें 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश उज्जैन, इंदौर से होते हुए भोपाल तक महाकाल एक्सप्रेस वे बनाने को लेकर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रुप ने प्रदेश में 11 हजार रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। इसी सिलसिले में अडानी ग्रुप प्रदेश में दोगुना निवेश करेगा। इसके साथ ही कहा कि भोपाल और देवास जिले में 80 लाख टन सालाना संयुक्त क्षमता वाले दो सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का सेट अप किया जाएगा। साथ ही चोर्गादी में 40 लाख टन वार्षिक क्लिंकर यूनिट भी सेट अप किया जाएगा। इसके अलावा अडानी ग्रुप की तरफ से कृषि रसद, लॉजिस्टिक, डिफेंस मैनुफैक्चरिंग और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में 600 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। सात ही प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में भी 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश और लिक्विफाइड नेचुरल गैस, बायोस इलेक्ट्रिकल व्हीकल और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्रों में 2100 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश अडानी ग्रुप करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved