नई दिल्ली। कारोबारी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाला अडाणी समूह मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) की 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। समूह ने कहा कि उसका मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी खरीदने और नियंत्रण हासिल करने का करार हो गया है। अडानी समूह ने सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है।
अडाणी एंटरप्राइज ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स के कर्ज़ के अधिग्रहण को लेकर करार किया है। जीवीके समूह के पास अभी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड की 50.50 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि, दोनों ही कंपनियों ने इस सौदे के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया है। ज्ञात हो कि मुंबई एयरपोर्ट देश का दूसरे सबसे बड़ा हवाईअड़्डा है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कोविड-19 की वजह से इस साल जून में अडाणी समूह को तीन हवाईअड्डों अहमदाबाद, मंगलुरु और लखनऊ का प्रबंधन संभालने के लिए 3 और महीने का वक्त दिया था। सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत ये हवाईअड्डा दी है। इसके अलावा सरकार कुछ हवाईअड्डों को निजी हाथों में दे सकती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved