img-fluid

Adani Group: इंडियन और वैश्विक बैंक नए ऋण पर लगा सकते हैं रोक

November 23, 2024

मुंबई/बंगलूरू/न्यूयॉर्क. अमेरिकी (American) न्याय विभाग की ओर से अदाणी समूह (Adani Group) पर लगाए गए आरोपों के चलते कुछ भारतीय (Indian) और वैश्विक बैंक (global banks) नई परिस्थितियों में समूह को नए ऋण देने पर अस्थायी रोक लगा सकती हैं। वे कोई भी नया ऋण अनुरोध शुरू करने से पहले तीन-चार महीने इंतजार करेंगे।

बंदरगाहों से लेकर बिजली तक के कारोबार में दखल रखने वाले अदाणी समूह में भारतीय सरकारी बैंकों के निवेश को लेकर चिंता के चलते बृहस्पतिवार को इनके शेयरों में 2.7% की गिरावट आई थी। हालांकि भारतीय सरकारी बैंकों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। इस बीच, एक बैंकर ने कहा कि आरोप भारत और अन्य देशों में विस्तार के लिए अदाणी समूह की फंड जुटाने की योजनाओं पर असर डाल सकता है, क्योंकि इससे न केवल आरोपों के नतीजे पर बल्कि समूह के जोखिम पर भी ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। एक वरिष्ठ बैंकर ने कहा कि भविष्य का कदम काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत सरकार समस्या हल करने का रास्ता तलाशेगी या अपनी जांच शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे की यह दिग्गज कंपनी अब भारत के लिए बहुत बड़ी हो गई है जिसे आसानी से यूं ही छोड़ा नहीं किया जा सकता।


अदाणी ग्रीन को फंड जुटाने में हो सकती है मुश्किल
क्रेडिट विश्लेषकों का कहना है कि आरोपों के चलते ग्रीन एनर्जी को फंड जुटाने में मुश्किल आ सकती है। रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भी चेतावनी दी कि समूह को अपनी बड़ी विकास योजनाओं के लिए इक्विटी और ऋण बाजारों तक नियमित पहुंच की जरूरत होगी, लेकिन इसे कम खरीदार मिल सकते हैं।

स्वतंत्र विश्लेषक निमिश माहेश्वरी ने कहा कि वैश्विक जलवायु लक्ष्यों के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में इस विवाद के चलते कम अंतरराष्ट्रीय निवेश आ सकता है। निवेशक यह भी देख रहे हैं कि आरोपों के चलते अदाणी के और सौदे रद्द हो सकते हैं या नहीं। केन्या ने आरोपों के बाद समूह के साथ प्रस्तावित समझौते रद्द कर दिए हैं।
इंतजार और निगरानी नीति अपनाएंगे भारतीय बैंक

चार भारतीय बैंकरों ने कहा कि वे इंतजार व निगरानी की नीति अपनाएंगे। जोखिम बढ़ने के कारण किसी भी नए फंड पर ब्याज दरें अधिक होंगी। अदाणी समूह को ऋण देने वाले निजी ऋणदाता के अधिकारी ने कहा कि ऋण की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन हम किसी भी नए वित्त पोषण अनुरोध को शुरू करने से पहले कम से कम 3-4 महीने तक इंतजार करेंगे और देखेंगे। बैंकर ने कहा कि ऋणदाता के आंतरिक मूल्यांकन से पता चलता है कि समूह के पास ऋण चुकाने की क्षमता है और उनका नकदी प्रवाह मजबूत बना हुआ है।

जापानी बैंक ने कहा, ऐसे मामले में ऋण देने पर लगा देते हैं रोक|
एक जापानी बैंक ने कहा कि अदाणी समूह पर जिस तरह के आरोप लगे हैं, वैसे मामलों में ऋणदाता प्रतिष्ठा जोखिम के कारण नए ऋण देने पर रोक लगा देते हैं। बैंक ने कहा कि हालांकि, किसी व्यक्ति पर अभियोग लगाने से आम तौर पर उसके किसी भी ऋण अनुबंध का उल्लंघन नहीं होता।

समूह की कंपनियों के पास स्थिर नकदी प्रवाह
सूत्रों ने बताया कि कुछ वैश्विक बैंक अदाणी समूह को नया ऋण न देने पर विचार कर रहे हैं। दो वैश्विक ऋणदाता के वरिष्ठ अफसरों ने बताया कि आरोपों की जानकारी सामने आने के बाद हमने कई बैंकों से समूह की वित्तीय स्थिति पर नए घटनाक्रम के असर पर चर्चा की। एक प्रमुख वेस्टर्न बैंक के बैंकर ने कहा कि हम नए ऋण देने पर अस्थायी रोक लगाएंगे। मुझे लगता है कि बैंक को क्रेडिट मार्केट में वापस आने में कुछ समय लगेगा। हालांकि एक बैंकर ने कहा कि समूह की ज्यादातर कंपनियों के पास स्थिर नकदी प्रवाह है।

Share:

WTC के इतिहास में ऋषभ पंत का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने नंबर-1 विकेट कीपर

Sat Nov 23 , 2024
नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) 5 मैच की बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)का पहला मुकाबला पर्थ (first match perth)में खेला जा रहा है। पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बावजूद भारतीय टीम ने मेजबानों पर शिकंजा कसा हुआ है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved