• img-fluid

    इन दो कंपनियों में हिस्‍सेदारी खरीदने की तैयारी में अडानी ग्रुप, 31000 करोड़ में होगा सौदा!

  • August 21, 2022

    नई दिल्ली। अडानी ग्रुप (Adani Group) स्विस-बेस्ड फर्म होल्सिम (Holcim) की दो भारतीय कंपनियों एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 26 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है. हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अगले सप्ताह अडानी ग्रुप की ओर से खुली पेशकश की जा सकती है. सेबी की ओर से इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है. खुली पेशकश 26 अगस्त से शुरू होगी और इसका समापन 9 सितंबर को होगा. अगर इस पेशकश को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया जाता है, तो अडानी ग्रुप ओपन ऑफर के तहत 31,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.

    शेयर के लिए ओपन ऑफर
    अंबुजा सीमेंट्स(Ambuja Cements) और एसीसी दोनों ने स्टॉक एक्सचेंज पर ओपन ऑफर का पत्र दाखिल किया है. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, एसीसी लिमिटेड (ACC Limited) के अधिग्रहण के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की गई है. ये एसीसी में 26 फीसदी हिस्सेदारी को रिप्रजेंट करता है. वहीं, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए 385 रुपये प्रति शेयर का ओपन ऑफर आएगा.



    कितनी है हिस्सेदारी
    होल्सिम ग्रुप की कंपनी होल्डरिंड (Holderind) के पास अंबुजा सीमेंट में 63.19% और एसीसी में 54.53% हिस्सेदारी है. एसीसी सीमेंट में अपनी 54.53% हिस्सेदारी में से 50.05% हिस्सेदारी उसने अंबुजा सीमेंट के माध्यम से खरीदी थी. कंपनी ने इस साल मई में इन सीमेंट कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को बेचने का ऐलान कर दिया था. होल्सिम ग्रुप के साथ हुई डील के बाद आडानी ग्रुप (Adani Group) को ओपन ऑफर लाना जरूरी था.

    ओपन ऑफर क्यों है जरूरी
    नियमों के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में लिस्टेड किसी भी कंपनी के 25 फीसदी या उससे अधिक के शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाना अनिवार्य है. ओपन ऑफर इसलिए लाया जाता है, ताकी कंपनी के माइनॉरिटी शेयर होल्डर पहले से तय कीमत पर अपने शेयर निवेशक को बेच सकें.

    दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी की कीमत
    फाइलिंग के अनुसार एसीसी सीमेंट्स के लिए लगभग 11,259.97 करोड़ रुपये का कैश ऑफर पेश किया जाएगा. वहीं, अंबुजा सीमेंट्स के लिए 19,879.57 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर अडानी ग्रुप पेश करेगा. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओपन ऑफर 26 अगस्त से शुरू होगा और 9 सितंबर 2022 को खत्म होगा. अडानी समूह ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी.

    भारत में कंपनी के पास तीन ब्रांड
    Holcim Group की कंपनियां पिछले 17 साल से भारत में कारोबार कर रही हैं. भारत में कंपनी के पास तीन प्रमुख ब्रांड हैं, जिनमें अंबुजा सीमेंट, एसीसी लिमिटेड और माइसेम (Mycem) शामिल हैं. Ultratech Cement के बाद अभी भारतीय बाजार में Holcim दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है. अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड की संयुक्त क्षमता 66 मिलियन टन सालाना है.

    अडानी समूह के इन दोनों सीमेंट कंपनियों को खरीदने के बाद वह एक झटके में भारत जैसे महत्वपूर्ण बाजार में नंबर-2 सीमेंट कंपनी बन गई है. अंबुजा सीमेंट के देश में 6 सीमेंट प्लांट हैं. जबकि 8 सीमेंट ग्राइडिंग यूनिट हैं. अंबुजा सीमेंट की अकेले सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 3.1 करोड़ टन है.

    Share:

    यूक्रेन का क्रीमिया पर नया ड्रोन हमला, काला सागर में रूसी विमानन बल का आधा हिस्सा बेकार

    Sun Aug 21 , 2022
    कीव/मॉस्को। रूसी नियंत्रण में लिए गए यूक्रेनी क्षेत्र और रूस के सैन्य स्थलों के पास कई विस्फोटों के एक दिन बाद रूस ने कुछ और जगहों पर यूक्रेनी ड्रोन हमलों की पुष्टि की है। यूक्रेनी सेना ने ये हमले शुक्रवार देर रात को किए। इससे पता चलता है कि कीव को पश्चिमी देशों से मिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved