नई दिल्ली । अडाणी ग्रुप (Adani Group) ने एक बार फिर बड़ी डील (Big deal) करके दुनिया को चौंका दिया है। इस डील के तहत अडाणी ग्रुप, नामी सीमेंट कंपनी अंबुजा और एसीसी लिमिडेट (Ambuja and ACC Limited) में होल्सिम कंपनी की हिस्सेदारी खरीदेगा। भारत (India) के इंफ्रा और मैटेरियल्स स्पेस (Infra and Materials Space) में ये अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है, जिसका मूल्य 10.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
#BreakingNews
अडानी समूह (@AdaniOnline) अंबुजा सीमेंट्स (@AmbujaCementACL) तथा ACC लिमिटेड (@ACCLimited) में होल्सिम (@Holcim)की हिस्सेदारी खरीदेगाभारत के इंफ्रा और मैटेरियल्स स्पेस में अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण, जिसका मूल्य 10.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है @indiatvnews pic.twitter.com/ipXaoeEu71
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) May 15, 2022
गौतम अडाणी ने इस बारे में ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा, ‘भारत की कहानी में हमारा विश्वास अडिग है। हमारी ग्रीन एनर्जी और लॉजिस्टिक्स के साथ भारत में होल्सिम की सीमेंट संपत्ति हमें दुनिया की सबसे ग्रीनेस्ट सीमेंट कंपनी बना देगी। जान जेनिश के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है। हम अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिडेट की टीम्स का स्वागत करते हैं।’ गौरतलब है कि गौतम अडाणी बीते हफ्ते इसी डील के संबंध में अबुधाबी और लंदन गए थे।
Our belief in the India story is unshakeable. Combining @Holcim's cement assets in India with our green energy and logistics will make us the world's greenest cement company. Jan Jenisch has been terrific to work with. We welcome the @AmbujaCementACL & @ACCLimited teams. pic.twitter.com/iThyLp92iV
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 15, 2022
अभी ACC और अंबुजा पर होल्सिम कंपनी का मालिकाना हक
बता दें कि ACC यानी एसोसिएटेड सीमेंट कंपनीज और अंबुजा पर होल्सिम कंपनी का मालिकाना हक है। ये स्विट्जरलैंड की बिल्डिंग मटेरियल कंपनी है। वहीं अगर ACC की बात करें तो इसकी शुरुआत 1 अगस्त 1936 को मुंबई में हुई थी और कई गुप्स इसकी नींव रखने में शामिल थे। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट की स्थापना साल 1983 में हुई थी और इसमें नरोत्तम सेखसरिया और सुरेश नियोतिया का योगदान था।
अंबुजा और ACC में बड़ी हिस्सेदारी रखती है होल्सिम कंपनी
होल्सिम कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी माना जाता है और इसकी देश की बड़ी माने जाने वाली अंबुजा और ACC में बड़ी हिस्सेदारी है। इस कंपनी ने भारत में अपनी शुरुआत 17 साल पहले की थी। 73,128 करोड़ रुपए की वैल्यू रखने वाली अंबुजा सीमेंट में होल्सिम की हिस्सेदारी (होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के जरिए) 63.19% है। वहीं एसीसी में होल्सिम की हिस्सेदारी (50.05% अंबुजा सीमेंट्स के जरिए) 54.53% है। होल्सिम कंपनी दुनिया के 60 देशों में मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved