img-fluid

अडाणी ग्रुप खरीदेगा अंबुजा सीमेंट्स और ACC लिमिटेड में होल्सिम की हिस्सेदारी

May 16, 2022

नई दिल्‍ली । अडाणी ग्रुप (Adani Group) ने एक बार फिर बड़ी डील (Big deal) करके दुनिया को चौंका दिया है। इस डील के तहत अडाणी ग्रुप, नामी सीमेंट कंपनी अंबुजा और एसीसी लिमिडेट (Ambuja and ACC Limited) में होल्सिम कंपनी की हिस्सेदारी खरीदेगा। भारत (India) के इंफ्रा और मैटेरियल्स स्पेस (Infra and Materials Space) में ये अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है, जिसका मूल्य 10.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

गौतम अडाणी ने इस बारे में ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा, ‘भारत की कहानी में हमारा विश्वास अडिग है। हमारी ग्रीन एनर्जी और लॉजिस्टिक्स के साथ भारत में होल्सिम की सीमेंट संपत्ति हमें दुनिया की सबसे ग्रीनेस्ट सीमेंट कंपनी बना देगी। जान जेनिश के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है। हम अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिडेट की टीम्स का स्वागत करते हैं।’ गौरतलब है कि गौतम अडाणी बीते हफ्ते इसी डील के संबंध में अबुधाबी और लंदन गए थे।


अभी ACC और अंबुजा पर होल्सिम कंपनी का मालिकाना हक
बता दें कि ACC यानी एसोसिएटेड सीमेंट कंपनीज और अंबुजा पर होल्सिम कंपनी का मालिकाना हक है। ये स्विट्जरलैंड की बिल्डिंग मटेरियल कंपनी है। वहीं अगर ACC की बात करें तो इसकी शुरुआत 1 अगस्त 1936 को मुंबई में हुई थी और कई गुप्स इसकी नींव रखने में शामिल थे। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट की स्थापना साल 1983 में हुई थी और इसमें नरोत्तम सेखसरिया और सुरेश नियोतिया का योगदान था।

अंबुजा और ACC में बड़ी हिस्सेदारी रखती है होल्सिम कंपनी
होल्सिम कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी माना जाता है और इसकी देश की बड़ी माने जाने वाली अंबुजा और ACC में बड़ी हिस्सेदारी है। इस कंपनी ने भारत में अपनी शुरुआत 17 साल पहले की थी। 73,128 करोड़ रुपए की वैल्यू रखने वाली अंबुजा सीमेंट में होल्सिम की हिस्सेदारी (होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के जरिए) 63.19% है। वहीं एसीसी में होल्सिम की हिस्सेदारी (50.05% अंबुजा सीमेंट्स के जरिए) 54.53% है। होल्सिम कंपनी दुनिया के 60 देशों में मौजूद है।

Share:

पाकिस्तान में कमरतोड़ महंगाई, खाद्य तेल की कीमत सातवें आसमान पर

Mon May 16 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कमरतोड़ महंगाई (backbreaking inflation in pakistan) और अर्थव्यवस्था में गिरावट (economy down) के बीच खाद्य तेलों की कीमत में दोगुना इजाफा हो गया। इस वर्ष अप्रैल तक पाकिस्तान (pakistan) का तेल और खाद्य आयात बिल 58.98 फीसद बढ़कर लगभग 2400 करोड़ डालर पहुंचने से तेल के दाम आसमान छूने लगे हैं। रिपोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved