img-fluid

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने किया वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान, कंपनी के मुनाफे में आई तगड़ी गिरावट

May 02, 2024

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises ltd) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान (results for the fourth quarter of financial year 2024) कर दिया है. सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में तगड़ी गिरावट हुई है, जो 39 फीसदी की गिरावट के साथ 449 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 735 करोड़ रुपये थी. हालांकि कंपनी के टोटल इनकम में 1 प्रतिशत का इजाफा (1 percent increase in total income) हुआ है.

अडानी एंटरप्राइजेज ने BSE फाइलिंग में बताया कि उसका कुल आय 29,630 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 29,311 करोड़ रुपये थी. तिमाही के लिए एबिटा 3,974 करोड़ रुपये से 8 फीसदी गिरकर 3,646 करोड़ रुपये हो गया. ANIL इकोसिस्टम एबिटा 6.2 गुना बढ़कर 641 करोड़ रुपये जबकि एयरपोर्ट्स एबिटा 130 प्रतिशत बढ़कर 662 करोड़ रुपये हो चुका है.


अडानी की प्रमुख कंपनी के बोर्ड ने कहा कि 1 रुपये के फेस वैल्‍यू पर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर पर 1.30 रुपये जारी किए जाएंगे. इसका मतलब है कि अगर आपके पास अडानी एंटरप्राइजेज के एक शेयर हैं तो आपको 1.30 रुपये डिविडेंड के तौर पर मिलेंगे. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 जून 2024 तय किया गया है.

ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज ने न केवल भारत में प्रमुख बिजनेस इनक्‍यूबेटर के तौर पर बल्कि बुनियादी ढांचे के विकास में एक ग्‍लोबल लीडर के रूप में भी अपनी स्थिति को मान्‍य किया है. यह हाई रेटिंग और पूरी तरह से फंड डेवलपमेंट सर्पोटिव है. उन्‍होंने कहा कि हम कॉर्पोरेट प्रशासन, सावधनीपूर्वक अनुपालन, मजबूत प्रदर्शन और कैश फ्लो के लिए समर्पित हैं. अंतिम कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर निगेटिव में कारोबार करते हुए बंद हुए. इसके शेयर आज 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,037.15 रुपये पर बंद हुए. आज यह शेयर 3,119.55 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. पिछले एक साल के दौरान इसने 64.71% का रिटर्न दिया है.

Share:

कौन है दिनेश प्रताप सिंह, जिन्हें भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ रायबरेली से बनाया प्रत्याशी, सोनिया के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

Thu May 2 , 2024
नई दिल्ली। रायबरेली लोकसभा सीट (Raebareli Lok Sabha seat) से नामांकन की तारीख खत्म होने के एक दिन पूर्व भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। 2019 के चुनाव में दिनेश प्रताप सिंह सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ इसी सीट से ताल ठोंक चुके हैं। इस बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved