img-fluid

Jio & Airtel को टक्‍कर देने अडानी ने की टेलीकॉम सेक्‍टर में एंट्री, मिला लाइसेंस!

October 12, 2022

मुंबई। भारत में टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) देने वाली कंपनियों में अब (Adani Data Networks) शामिल हो सकती है। कंपनी को पूरे देश में टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) उपलब्ध कराने के लिए यूनिफाइड लाइसेंस मिला है। Adani Group ने हाल ही में हुई नीलामी में स्पेक्ट्रम (spectrum) खरीदकर टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की थी। अडानी की एंट्री से जियो, एयरटेल (Jio & Airtel ) के अलावा वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों के सामने नई चुनौती होगी।

आपको बता दें कि अडानी डेटा (Adani Data) नेटवर्क्स लिमिटेड (एडीएनएल) को पहुंच प्रदान करने वाली सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रदान किया गया है। इस लाइसेंस के जरिए कंपनी देश में हर तरह की टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) दे सकती है। इस घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी एडीएनएल को एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस (Integrated Telecom License) दिए जाने की जानकारी दी।



अडानी समूह ने हाल में हुई नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदकर देश के दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश किया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि वह इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल समूह के भीतर की कारोबारी गतिविधियों के लिए करेगी। एडीएनएल ने हाल में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 20 वर्षों के लिए 212 करोड़ रुपये में 400 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम खरीदा था।

Share:

मंदिर में चोरी करते हुए पकड़ा गया मुस्लिम युवक, खुद को बताया रोहित!

Wed Oct 12 , 2022
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रसिद्ध बड़ा बाग हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में मंगलवार को एक मुस्लिम युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।बताया जारहा है कि उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly of Uttar Pradesh) के प्रेमनगर के बड़ाबाग हनुमान मंदिर में घुसकर सिरौली के काजी टोला निवासी जुबैर (zubair) नाम के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved