नई दिल्ली (New Delhi)। गौतम अडानी (Gautam Adani) समूह की कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने पॉइंटलीप प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (PPPL) में 13.15 करोड़ रुपये में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) की सब्सिडयरी है।
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने कहा-अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने पीपीपीएल के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर हासिल करने के लिए विंडसन प्रोजेक्ट्स एलएलपी (डब्ल्यूपीएलएलपी) के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। इसमें कहा गया है कि अधिग्रहण शेयर खरीद समझौते की तिथि से चार-पांच वर्किंग डे के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
गुरुवार को अडानी एनर्जी की बात करें तो शेयर 1051 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर 1.31% टूटकर बंद हुआ। जनवरी 2021 को यह शेयर 1,250 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अक्टूबर 2023 को शेयर की कीमत 686.90 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।
इस बीच, अडानी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात और राजस्थान में 750 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए 5 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के समूह से 40 करोड़ डॉलर का फाइनेंस हासिल किया है। इनमें से 500 मेगावाट क्षमता की परियोजना राजस्थान में विकसित की जा रही है। इस परियोजना को लेकर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता है। दूसरी परियोजना, 250 मेगावाट क्षमता की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved