img-fluid

सुशांत के फ्लैट पर स्पॉट हुईं अदा शर्मा, घर खरीदने का बताया सच

August 27, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने 14 जून 2020 को इसी फ्लैट (flat) में सुसाइड किया था। उनके निधन ने सभी को हिलाकर (by shaking) रख दिया था। एक वक्त था जब इस घर खरीदने (to buy) के लिए कोई तैयार नहीं था। ऐसे में अदा शर्मा (Adah Sharma) इस घर को लेकर चर्चा में हैं।
‘द केरला स्टोरी’ फेम अदा शर्मा को इस फिल्म ने एक बड़ी पहचान हासिल हुई है। फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि लोगों ने अदा की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर भी ‘द केरला स्टोरी’ ने जमकर कमाई की है। वहीं, अब अदा शर्मा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट खरीदने को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। खबर है कि एक्ट्रेस ने सुशांत के बांद्रा वाले घर को खरीद लिया है। इन्हीं, खबरों के बीच अब खुद एक्ट्रेस ने इन बातों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया।


सुशांत के फ्लैट पर स्पॉट हुईं अदा शर्मा
सुशांत सिंह राजपूत के घर खरीदने की खबरों के बीच अदा शर्मा को शनिवार यानी 26 अगस्त, 2023 को उनके मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट वाले फ्लैट पर स्पॉट किया है। सुशांत के फ्लैट देखते हुए पैपराजी ने अदा शर्मा को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अदा सुशांत के घर की बालकनी में नजर आईं।

घर खरीदने का बताया सच
अदा शर्मा जैसे ही सुशांत सिंह के घर के बाहर आईं पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। सभी एक ही बात पूछते नजर आए कि क्या आपने सुशांत का घर खरीद लिया या किराए पर ले रही हैं। इस पर अदा ने बड़े ही प्यार से इन सभी सवालों का जवाब सीधे तौर पर ना देते हुए सस्पेंस में डाल दिया। उन्होंने कहा, ‘वह जब भी इसे फाइनल करेंगी तब सबसे पहले मीडिया से शेयर करेंगी। जो भी होगा, वह बाद में बता देंगी। मैं वादा करती हूं जो भी होगा मैं आप लोगों का मुंह मीठा करूंगी, अगर कुछ होता है तो।’ इसके बाद वह कार में बैठकर वहां से चली गईं। अदा ने घर खरीदने को लेकर ना ही हां बोला और ना ही इस से सीधा इनकार किया।

 

इसी घर में सुशांत सिंह राजपूत किया था सुसाइड
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को इसी फ्लैट में सुसाइड किया था। एक्टर के निधन की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। एक वक्त ऐसा था जब इस घर खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं था। वहीं, बाद में इसके किराए में भी बढ़ोतरी आई और कई लोगों ने इसे खरीदने में दिलचस्पी भी दिखाई। रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत इस दो मंजिला फ्लैट के लिए हर महीने 4.5 लाख का रेंट देते थे

Share:

इंदौर : अगस्त इस बार 10 सालों में सबसे सूखा

Sun Aug 27 , 2023
  अब तक 3 इंच बारिश भी नहीं इससे पहले 2021 में हुई थी सबसे कम 6.1 इंच बारिश, इस साल इसकी आधी भी नहीं इंदौर,विकाससिंह राठौर। साल में सबसे ज्यादा बारिश देने वाले महीनों में से एक अगस्त माह इस बार सबसे ज्यादा सूखा साबित हो रहा है। इस साल अगस्त माह में अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved