• img-fluid

    वास्तव में हम दौड़ में कहीं नहीं थे : इयोन मोर्गन

  • October 17, 2020

    अबू धाबी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 08 विकेट से मिली हार से निराश कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि मुंबई के खिलाफ वास्तव में उनकी टीम दौड़ में कहीं नहीं थी।

    मैच के बाद मोर्गन ने कहा,”वास्तव में हम दौड़ में कहीं नहीं थे। पांच विकेट गिरने के बाद स्कोर तो हमने बनाया लेकिन मुंबई इंडियंस इस तरह खेलती है, तो उन्हें रोकना मुश्किल है। टीम के खिलाड़ियों ने मुकाबला किया लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे। नम्बर 4, 5 और 6 में हमारे पास काफी अनुभव है। हम स्थिति के अनुसार ढलने की कोशिश कर रहे हैं।”

    आईपीएल में बतौर कप्तान यह इयोन मोर्गन का पहला मैच था,क्योंकि दिनेश कार्तिक ने मैच से पहले कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी।

    बता दें कि मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया था। केकेआर की टीम एक समय 61 के कुल स्कोर पर अपने पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी,लेकिन इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने टिकने की कोशिश की और उन्हें सफलता भी मिली लेकिन टीम को अंत में तेज रनों की दरकार थी। मोर्गन 29 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाने में कामयाब रहे।

    मोर्गन को पैट कमिंस का बढ़िया साथ मिला,जो 36 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की बदौलत 53 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में मुंबई ने क्विंटन डीकॉक के नाबाद 78 रनों की बदौलत 16.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सर्दियों में बच्‍चो को कैसे स्‍वास्‍थ्‍य रखें जानिए

    Sat Oct 17 , 2020
    बच्चों की देखभाल हर मौसम के अनुसार करते रहना चाहिये क्योकि बच्चों की त्वचा और शरीर काफी नाजुक और संवेदनशीन होते है। इसलिए उनकी सही देखभाल ही आपके बच्चे को स्वस्थ रख सकती है। सर्दी के मौसम में आप किस प्रकार अपने बच्चे को सुरक्षित रख सकती है इसके बारे में बताया है इस नुस्खों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved