img-fluid

अभिनेतत्री Kajol का जन्‍मदिन आज, जानें अजय देवगन संग बनी प्रेम कहानी

August 05, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों को एक साथ पर्दे पर भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया। काजोल इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से बैलेंस करना जानती हैं। आज काजोल (Kajol) का जन्मदिन(Birthday) है। उनका जन्म​ 5 अगस्त, 1974 को मुम्बई में हुआ था। आज वह अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। काजोल दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा और दिवंगत निर्माता-निर्देशक सोमू मुखर्जी की बेटी हैं। इस लिहाज से वह एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। काजोल ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं काजोल और अजय देवगन की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दोनों की लव लाइफ ‘हैप्‍पीली एवर आफ्टर’ रही है। आज काजोल के जन्मदिन के पर जानेंगे उनसे जुड़ीं खास बातों के बारें…



काजोल और अजय देवगन की हैप्पी मैरिड लाइफ को कई साल हो चुके हैं। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी। एक इंटरव्‍यू में काजोल ने अपनी शादी और लव स्टोरी को लेकर कई सारी बातें शेयर की ​थीं। काजोल ने बताया था, ‘ जब मैं फिल्म ‘हलचल’ की शूट के लिए तैयार थी और पूछ रही थी कि मेरा हीरो कौन है? तभी किसी ने अजय की तरफ इशारा किया कि वो है। अजय एक कॉर्नर में बैठे हुए थे। अजय से मिलने से 10 मिनट पहले मैं उनके बारे में बुराई कर रही थी। लेकिन इसके बाद ही जब मैंने उनसे सेट पर ही बातचीत शुरू की तो उसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए थे।’
काजोल ने अजय से पहले अपने पहले डेट को लेकर भी बता की थी। उन्होंने बताया था, ‘जब मैं अजय की लाइफ में आई थी उस वक्त वह किसी और को डेट कर रहे थे। वहीं मैं भी किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी और अजय से अपने ब्वॉयफ्रंड की​ शिकायत करती थी। इसके बाद जल्द ही हमारा ब्रेकअप हो गया। हम दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। लेकिन यह समझ आ रहा था कि हम साथ हैं।’
इसके बाद काजोल, अजय को लेकर आगे बताती हैं, ‘हमने एक-दूसरे को लंबे समय तक वक्त दिया और समझा। ​हम साथ में डिनर के लिए जाते थे। एक साथ वक्त बिताते थे। इसके बाद 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमने शादी करने का फैसला लिया। शादी के लिए अजय का परिवार तो तैयार हो गया, लेकिन मेरे पिता ने मुझसे चार दिन तक बात नहीं की। वो चाहते थे कि मैं अपने करियर पर फोकस करूं, लेकिन मैंने शादी का फैसला कर लिया था।’

Share:

करोड़ों के लड़ाकू टैंकर से घर में झाड़ू लगाता था शख्स, मिलिट्री ने जेल में डाला

Thu Aug 5 , 2021
डेस्क। दुनिया में कई तरह के सनकी लोग आपको मिल जाएंगे. इनके कारनामे वाकई हैरान करने वाले होते हैं. ये लोग अपनी सनक में अजीबोगरीब चीजें करने से बाज नहीं आते. उदाहरण के तौर पर जर्मनी (Germany) से सामने आए मामले को ही देख लीजिये. यहां रहने वाले 84 साल के एक पेंशनर (Pensioner) को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved