img-fluid

होली पर पतियों संग ऐसे रंग में रँगी अभिनेत्रियाँ, तस्‍वीरें हुई वायरल

March 19, 2022

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress ) मौनी रॉय(mouni roy)-सूरज नांबियार(Suraj Nambiar) से लेकर कटरीना कैफ-विक्की कौशल (Katrina Kaif-Vicky Kaushal)और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन(Ankita Lokhande-Vicky Jain) जैसे कई सितारे शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट(Holi Celebrate) करते नजर आ रहे हैं। इन सितारों ने अपनी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा कीं, जो काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैं।
कटरीना कैफ ने अपने सुसराल में पति विक्की कौशल और परिवार के साथ होली सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर साझा कीं, जिनमें वो बहुत हैप्पी नजर आ रहीं हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने इन्हें कैप्शन दिया – हैप्पी होली। आपको बता दें कि कटरीना की ससुराल में पहली होली है।



इसी तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय की भी शादी के बाद ये पहली होली है, जिन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी रचाई थी। मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार संग होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेय कीं, जिन्हें देख फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
मौनी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इन्हें कैप्शन दिया – आपका जीवन हमेशा खुशियों, प्यार और हंसी के रंगों से भरा रहे। इस तस्वीर में मौनी रॉय पति सूरज नांबियार के पैर छूती दिखाई दे रहीं हैं।
इन तस्वीरों में मौनी और सूरज एक साथ बेहद प्यारे दिख रहे हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी पति विक्की जैन के साथ अपनी पहली होली सेलिब्रेट की और इसकी तस्वीरें भी साझा कीं। इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक-दूसरे को रंग लगाने के बाद गले लगाकर प्यार जताते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन पिछले साल 14 दिसंबर को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।

Share:

त्रिपुरा, ओडिसा, उत्‍तराखण्‍ड और मध्‍य प्रदेश में होली का जश्‍न बदला मातम में, हुईं ये दुखद घटनाएं

Sat Mar 19 , 2022
दिल्‍ली । उत्तरी त्रिपुरा (Tripura) के अंबासा (Ambassa) में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के परिवारों से ताल्लुक रखने वाले 13 से 16 साल के तीन किशोर एक नहर में डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों बच्चे होली मनाने के बाद नहर में नहाने गए और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved