• img-fluid

    ब्रेकअप के बाद पूरी तरह टूट गई थी Actress, हो जाती थी बेहोश

  • May 28, 2021

    नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में कई ऐसे कपल्स हैं, जो अपने रिलेशनशिप (Relationship) से ज्यादा ब्रेकअप (brake up) की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इनमें एक्टर अध्ययन सुमन (Actor Adhyayan Suman) और एक्ट्रेस मायरा मिश्रा (Actress Myra Mishra) का नाम भी शामिल है. वे दो साल से अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में थीं. इसी साल मार्च में दोनों अलग हो गए हैं. 

    हाल ही में दिए इंटरव्यू में मायरा से उनके काम को लेकर सवाल किए गए और उन्होंने यह भी साझा किया कि वे इस ब्रेकअप से कैसी निकली या फिर कैसे मूव ऑन किया. जब ब्रेकअप हुआ तो वह अपने शो गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा में व्यस्त थीं. मायरा कहती हैं, “जब मैं गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा शो कर रही थी, मैं एक दिन में 5 बार एंग्जाइटी अटैक (Anxiety attack) के कारण बेहोश हो जाती थी और फिर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया जाता था. दो दिन बाद, मैं घर वापस आ जाती थी. मेरा ऐसा रिश्ता कभी नहीं रहा जहां मैं किसी के इतना करीब हुई हूं.”

    उन्होंने आगे बताया, “मैं एक ऐसी इंसान हूं कि जो इस तरह की स्थितियों को नहीं देख सकती” वह आगे कहती हैं, “जब कोई व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ इतना समय बिताता है तो वह रिश्ते को याद नहीं करता है, लेकिन उसके जीवन में उस व्यक्ति की उपस्थिति को याद करता है. वो नहीं है और यह वास्तव में काफी हर्ट करता है.”जब ब्रेकअप हुआ तो वह मुंबई में थीं और अकेली रह रही थीं, लेकिन उनके ब्रेकअप (Breakup) के समय उनके दोस्तों और परिवार ने उनकी काफी मदद की. एक्ट्रेस ने बताया “जब कोई मुंबई में अकेला होता है, तो यह मुश्किल होता है. मुझे याद है मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थीं. जब तक मैं अपने काम में व्यस्त रहती थी तब तक चीजें ठीक रहती थी, लेकिन जैसे ही मैं घर वापस आती थी बहुत कुछ मेरे दिमाग में चलने लगता था.” 

    उन्होंने बताया कि यह नए साल की बात है कि उस समय मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और उससे ठीक पहले मैं अस्पताल में एडमिट हुई थी. दो साल तक हम दोनों ने नए साल को काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया लेकिन तीसरे साल में मेरी बहुत बुरी स्थिति में थी. वह कहती हैं कि उनके चाहने वाले ही उनका सबसे बड़ा सहारा रहे हैं. “मैं वास्तव में अपने दोस्तों और मेरी मां को धन्यवाद देना चाहती हूं. जिन्होंने मुझे ब्रेकअप से बाहर निकलने में मदद की. भगवान का शुक्र है कि मैं उस समय काम कर रही थी और इससे मुझे वास्तव में मदद मिली, वरना मैं पागल हो जाती!


    एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मेरे दोस्तों ने यह सुनिश्चित किया कि मैं ठीक हूं. जब भी मेरा मन उदास होता था या मैं परेशान रहती थी तो मैं कनिका को बुलाकर रोती थी. वह मुझे अपने घर बुलाती थी और कहती थी कि मुझे अकेला नहीं रहना चाहिए. उस समय उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी, लेकिन उसने मेरा अच्छा ख्याल रखा. मेरे लिए ये सारी चीजें बहुत मायने रखती हैं.” हालांकि इतना होने के बाद भी उनका प्यार या रिश्तों पर से भरोसा नहीं उठा. उन्होंने कहा, “अगर मुझे एक अच्छा लड़का मिल जाए तो मुझे दोबारा डेटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. मैं एक कदम पीछे क्यों ही हटूंगी? मैं फिर से प्यार करने में नहीं डरती. आज मैं उस मुकाम पर हूं जहां मुझे लगता है कि अगर मैं किसी को पसंद करती हूं तो मैं उसे आगे ले जाना चाहूंगी.” 

    लेकिन, मैं इसे पक्के तौर पर पब्लिक नहीं करूंगी!” मायरा कहती हैं कि उन्होंने अपने रिश्ते से एक बात सीखी है और वह है अपने दोस्तों को अपने प्यार से नहीं मिलवाना. “ऐसे लोग थे जिन्होंने वास्तव में हमारे बीच चीजों को खराब करने की कोशिश की,” उन्होंने कहा इसको लेकर वह और भी कुछ नहीं कहेंगी. काम अब उनके लिए सबसे पहले आता है. काम पर वापस आने के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं, “वह जल्द ही ससुराल सिमर का 2 शो की शूटिंग करेंगी, जिसमें वह एक नेगेटिव रोल प्ले करेंगी. “गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा में एक नेगेटिव रोल निभाने के बाद, मैं फिर से एक नेगेटिव भूमिका निभाऊंगी। मैंने ऐसे किरदारों को पसंद करना शुरू कर दिया है.

    Share:

    बॉम्बे हाईकोर्ट का महाराष्ट्र सरकार को आदेश, नेता व अभिनेता कैसे खरीद रहे है कोविड की दवा इसकी जांच करे

    Fri May 28 , 2021
    नई दिल्ली। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) को आदेश दिया है कि वह जांच करे कि कोविड-19 (Covid19) से संबंधित दवाएं और इंजेक्शन राजनेता (politician) व अभिनेता ( actor) जरूररतमंदों के लिए कैसे खरीद लेती हैं। ऐसे में जब यह दवाएं सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved