img-fluid

पार्क में टहल रही अभिनेत्री से मारपीट, मोबाईल फोन भी छीना

November 17, 2021

नई दिल्ली। एक्ट्रेस शालू चौरसिया (Shalu Chourasiya) हाल ही में एक अज्ञात शख्स द्वारा किए गए हमले का शिकार (attack on actress) हो गईं. इस हमले में उनसे उनका सेलफोन छीन लिया(cellphone snatched) गया और उनके साथ मारपीट भी की गई. शालू रविवार रात टॉनी बंजारा हिल्स(Tony Banjara Hills) में KBR पार्क के पास टहल रही थीं जब रात के 8.30 बजे उन पर हमला करके उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया.



एक्ट्रेस शालू चौरसिया (Shalu Chourasiya) ने बताया कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि एक व्यक्ति ने पहले उसे अपने पैसे और कीमती सामान सौंपने के लिए कहा और जब उन्होंने विरोध किया तो उसने उनके चेहरे पर घूंसा मारा. इतना ही नहीं उसने उस पर पत्थर से हमला करने की भी कोशिश की. हमलावर उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया.
एक्ट्रेस के सिर और आंख के पास चोटें आई हैं और उसे एक निजी अस्पताल(private hospital) ले जाया गया है. एक्ट्रेस की शिकायत पर बंजारा हिल्स पुलिस(Banjara Hills Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमलावर की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) की फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि इससे पहले भी इस पार्क में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.
विशाल KBR पार्क में सुबह या शाम की सैर के लिए मशहूर हस्तियों, व्यापारियों और राजनीतिक नेताओं का आना-जाना लगा रहता है. 2014 में एक व्यक्ति ने अरबिंदो फार्मा के कार्यकारी के नित्यानंद रेड्डी पर एके-47 से गोलियां चला दी थीं जब वह इस पार्क से घूमकर अपनी गाड़ी में वापस बैठे थे. किस्मत से उनकी जान बच गई थी.

Share:

इन महिलाओं ने बिना दवा HIV को दी मात, अब हो रहे रिसर्च

Wed Nov 17 , 2021
नई दिल्‍ली। एड्स (AIDS) और कैंसर (Cancer), ये 2 ऐसी बीमारियां हैं. जिनके बारे में सुनते ही इंसान डर के मारे कांप जाता है. लोगों में धारणा है कि जिन्हें यह बीमारी हो जाती है, उनकी जिंदगी के दिन गिनती के रह जाते हैं. हालांकि अब एड्स पर हुई रिसर्च ने एक नई आस बंधाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved