नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (bollywood actress tamannaah bhatia) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. तमन्ना को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया (ED called for questioning) था. गुवाहाटी के ED दफ्तर में तमन्ना भाटिया से पूछताछ की है. रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना को ईडी ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप पर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने के आरोप में तलब किया गया था.
तमन्ना भाटिया ने महादेव बेटिंग एप में IPL देखने के लिए प्रमोट किया था. एक्ट्रेस बीते दिनों फिल्म स्त्री 2 की वजह से सुखिर्यों में थीं, जिसमें उनका गाना आज की रात ट्रेंड में रहा था. तमन्ना दोपहर करीब डेढ़ बजे गुवाहाटी में ईडी के ऑफिस पहुंची थीं. एक्ट्रेस के साथ उनकी मां भी थीं. अभिनेत्री को कथित तौर पर फेयरप्ले सट्टेबाजी ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच देखने के प्रमोशन करने के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
फेयरप्ले एप बेसिकली एक सट्टा लगानी वाली एप है जिसमें कई तरह के गेम्स हैं. फेयरप्ले महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप की ही एक सिस्टर एप्लिकेशन है, जो क्रिकेट, पोकर, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल कार्ड गेम और चांस गेम जैसे कई लाइव गेमों में अवैध सट्टेबाजी के लिए प्लेटफॉर्म देती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved