img-fluid

कानूनी पचड़े में फंसी अभिनेत्री Shilpa Shetty, परिवार पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

March 11, 2022

मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) अंधेरी में एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के जरिए उनके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) के एक मामले में प्रोसेस जारी करने के बाद कानूनी संकट में आ गई हैं. आदेश के बाद, अभिनेत्री, उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी ने आदेश को चुनौती देते हुए दिंडोशी सेशन कोर्ट (Dindoshi Sessions Court) का रुख किया, जो एक ऑटोमोबाइल डीलर के जरिए दर्ज की गई शिकायत के बाद जारी किया गया था, जिसने दावा किया था कि शेट्टी परिवार के जरिए संचालित एक फर्म ने एक उनसे 21 लाख रुपये का हैंड लोन लिया था. हालांकि, उन्होंने कथित तौर पर राशि चुकाने से इनकार कर दिया.

मर्विन ऑटोमेटिव के मालिक परहद अमरा ने आरोप लगाया है कि शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी ने उनसे 2015 में कर्ज लिया था. हालांकि, 2016 में उनकी मृत्यु के बाद, परिवार ने कथित तौर पर कर्ज की राशि चुकाने से इनकार कर दिया. शेट्टी के परिवार की ओर से दायर याचिका पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एजेड खान ने डीलर को नोटिस जारी किया है और मामले की अगली सुनवाई सोमवार को तय की है.


एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने डीलर पर कथित तौर पर उनकी और उनकी बहन शमिता की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. इंग्लिश डेली ने शेट्टी की याचिका के हवाले से कहा, “वर्तमान शिकायत प्रतिवादी (अमरा) के जरिए अपनाई गई जबरन एक्सटोर्शन मेकानिज्म से कम नहीं है और आवेदकों की छवि खराब करने और उनकी प्रसिद्धि और सार्वजनिक प्रतिष्ठा को खतरे में डालकर उन्हें अवैध निपटान में लाने के लिए है.”

अपनी याचिका में शेट्टी ने दावा किया कि “पूरी शिकायत काल्पनिक है और किसी भी दस्तावेजी साक्ष्य के जरिए समर्थित नहीं है. कार्यवाही से ये पता चलता है कि पूरा विवाद एक नागरिक प्रकृति का है, जपुलिस रिपोर्ट से और मजबूत हुआ और उसे सीमित समय में बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था”.

11 फरवरी को परिवार के खिलाफ किया गया था प्रोसेस जारी
याचिका में एचटी के हवाले से कहा गया है कि, “पूरी शिकायत में शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के किसी ओवर्ट या कवर्ट एक्ट का जिक्र नहीं है और इसलिए इस मामले में भी आदेश को वापस लेने की जरूरत है.” अमरा की आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 11 फरवरी को बहनों और उनकी मां के खिलाफ एक प्रोसेस जारी की थी, जिसके बाद अभिनेत्री ने सेशंस कोर्ट का रुख किया था. कोर्ट ने उन्हें भी तलब किया था.

Share:

पति की हुई थी कोविड से मौत, दर-दर भटकने के बाद पत्नी को मिला 25 लाख का चेक

Fri Mar 11 , 2022
चेन्नई । तमिलनाडु (Tamilnadu) में तिरुचि निगम (Tiruchi Corporation) के कोविड से मृत (Died of Covid) एक कर्मचारी (An Employee) की पत्नी (Wife) को राज्य सरकार द्वारा घोषित 25 लाख रुपये मुआवजे के चेक (Compensation Check of 25 lakhs) के लिए दस महीने तक (Up to Ten Months) दर-दर भटकना पड़ा (Had to Wander door […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved