• img-fluid

    स्टार भारत के शो ’10:29 की आख़िरी दस्तक’ की अभिनेत्री शांभवी सिंह ने साझा की छठ पूजा से जुड़ी पुरानी यादें !

  • November 08, 2024

    छठ पूजा, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में पूरी आस्था के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है जो हमें प्रकृति, हमारे प्रियजनों और परमात्मा के साथ जुड़ने का मौका देता है। इसी बीच स्टार भारत के शो ’10:29 की आख़िरी दस्तक’ में प्रीति का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शांभवी सिंह के लिए भी छठ पूजा उनके दिल के बहुत करीब है। पटना में पली-बढ़ी शांभवी आज भी उस खुशी को महसूस करती हैं, जब पूरा परिवार खासकर उनकी माँ और दादी मिलकर छठ पूजा के लिए ‘पकवान’ बनाती थीं। त्योहार के दौरान घर में घूम रही महक और सबका साथ मिलकर काम करना, ये सभी यादें उनके दिल के बहुत करीब हैं।


    शांभवी सिंह छठ पूजा के अपने प्यारे पलों को याद करते हुए बताती हैं, “पटना की बेटी होने के नाते, छठ पूजा मेरे दिल में एक खास जगह रखती है। यह साल का वो खूबसूरत वक्त होता था जब पूरा परिवार – माँ, दादी, सभी एक साथ होते थे। रसोई में पकवान बनाने की हलचल, प्यार और भक्ति के साथ तैयार होती खीर, ताजे गुड़ और पूरियों की महक से घर का हर कोना जैसे संस्कृति और अपनत्व से महक से भर उठता था। यह सब एक ऐसा माहौल बना देता था, जिसे मैं आज भी दिल से याद करती हूँ!”

    उन्होंने आगे कहा,”छठ का त्योहार वो समय था जब मैं और मेरे चचेरे भाई अपने दिवाली के पटाखे संभालकर रखते थे, ताकि छठ पर खुलकर उनका मजा ले सकें। तारे भरे आसमान के नीचे पटाखों की रोशनी और खुशियों से भरपूर वो हंसी-मजाक भरे पल, परिवार के साथ बिताए वो जादुई लम्हे मुझे आज भी याद हैं। अब जब मैं घर से दूर हूं, इस त्योहार का मतलब और घर वालों की बहुत याद आ रही है। छठ का ये जश्न, परंपरा, मुझमें बसती है, मुझे अपनी जड़ों से जोड़ती है और उन यादों की याद दिलाती है, जिन्होंने मुझे आज यहां तक पहुंचाया है।”

    देखिए ’10:29 की आखिरी दस्तक’ हर सोमवार से शनिवार, रात 10:29 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।

    Share:

    सूर्या हॉफ मैराथन में 17 को, 10 हजार से ज्यादा धावक दौड़ेंगे

    Fri Nov 8 , 2024
    12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग ले सकते हैं भाग, ऑनलाइन पंजीयन जारी जबलपुर। सूर्या कमांड लखनऊ की पहल पर सूर्या हॉफ मैराथन का आयोजन दिनांक 17 नवम्बर को भारतीय सेना द्वारा मध्य भारत क्षेत्र के तत्वाधान में नगर निगम के सहयोग से आयोजित की गयी है। जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved