गुवाहाटी। सारा अली खान (Sara Ali Khan) पूजा-पाठ (Worship), मंदिर दर्शन (Temple visit), भगवान में गहरी आस्था रखती हैं। उन्हें अक्सर किसी तीर्थ स्थान, मंदिरों में देखा जाता है। अब एक्ट्रेस कामख्या देवी के दर्शन (Darshan of Kamakhya Devi) के लिए गुवाहाटी जा पहुंची हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर देवी पूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सफेद सूट, सिर पर दुपट्टा, माथे पर सिंदूर के साथ नजर आ रही हैं। सारा ब्रह्मपुत्र नदी किनारे आध्यात्म में डूबी हुई हैं। नवरात्रि सारा अली खान माता के दर्शन के लिए पहुंची हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स उनपर देवी की कृपा बनाए रखने की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है।
सारा अली खान असम के गुवाहाटी स्थति कामख्या मंदिर, माता के दर्शन के लिए पहुंची हुई हैं। उनकी तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आध्यात्म जर्नी की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘जय माता दी, माता रानी का आशीर्वाद मिलेगा आपको’, एक और यूजर ने लिखा, ‘ मुस्लिम होने के नाते इसको ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं। लेकिन मुस्लिम के लिए पाप है ये सब। अल्लाह पाक को पसंद नहीं। अल्लाह पाकको खुश करना है, लोगों को नहीं’, एक और यूजर ने लिखा, ‘तुम किसी इस्लामिक जश्न की तस्वीरें क्यों नहीं शेयर करती हो’, एक यूजर ने तो एक्ट्रेस को नाम बदलने की सलाह दे डाली। यूजर ने लिखा, ‘सारा नाम बदल कर सीता रख ले, ये सही होगा’।
बता दें, ये कोई पहली बार नहीं है, सारा अली खान की आध्यात्मिक जर्नी उनकी पहली फिल्म केदारनाथ से ही शुरू हो गई थी। फिल्म के बाद से ही वो केदारनाथ, उज्जैन के मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए जा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने खुद स्वीकार किया था कि वो भगवान शिव में गहरा विश्वास रखती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved